Jehanabad : नदौरा पंचायत के वार्ड 4 में सड़क पर बह रहा नाली का पानी
एक ओर राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर लगातार गंभीरता दिखा रही है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. कुर्था प्रखंड के नदौरा पंचायत अंतर्गत गोकुलपुर गांव के वार्ड संख्या चार में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है
कुर्था. एक ओर राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर लगातार गंभीरता दिखा रही है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. कुर्था प्रखंड के नदौरा पंचायत अंतर्गत गोकुलपुर गांव के वार्ड संख्या चार में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाली का पानी सड़क पर जमा रहने से जहां आवागमन बाधित हो रहा है, वहीं उससे उठने वाली दुर्गंध ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. हालात यह हैं कि राहगीरों को गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. हैरानी की बात यह है कि अब तक न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इस समस्या पर नजर पड़ी है और न ही प्रशासन ने कोई पहल की है. वार्ड संख्या चार के निवासी नगीना यादव, श्रवण यादव एवं शंभू पासवान ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके वार्ड में अब तक नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. इसी कारण घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार पंचायत की मुखिया को भी अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने कहा कि गंदे पानी के बीच से गुजरना उनकी मजबूरी बन गयी है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है. लोगों ने अरवल जिलाधिकारी से इस समस्या का संज्ञान लेने और शीघ्र नाली निर्माण कराकर वार्डवासियों को गंदगी से मुक्ति दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
