Jehanabad : आपसी विवाद में हुई मारपीट प्राथमिकी दर्ज
शकुराबाद थाना क्षेत्र के अइरा गांव में आपसी विवाद को लेकर चंदन शर्मा के साथ मारपीट व छीनछोर का मामला प्रकाश में आया है.
रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के अइरा गांव में आपसी विवाद को लेकर चंदन शर्मा के साथ मारपीट व छीनछोर का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में उन्होंने गांव के ही छोटू शर्मा सहित तीन लोगों पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर पॉकेट से 3000 रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं अपने घर से फौलादपुर बाजार गया था जहां से सब्जी लेकर घर लौट रहा था. जैसे ही अइरा गोदाम के पास पहुंचा कि उपरोक्त लोगों ने मुझे रोक कर मारपीट करना शुरू कर दिया और पॉकेट से 3000 रुपए छीनकर फरार हो गए और जाते-जाते उन लोगों ने कहा कि अगर थाने में मुकदमा दर्ज करोगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
