Jehanabad : आर्मी के जवान के घर से ढाई लाख नकद समेत 20 लाख जेवर की चोरी

लखावर पंचायत के कुर्मीबिगहा गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक आर्मी जवान के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By MINTU KUMAR | December 29, 2025 6:39 PM

घोसी. लखावर पंचायत के कुर्मीबिगहा गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक आर्मी जवान के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बक्सा में रखे 2 लाख 65 हजार रुपये नकद समेत करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में गृहस्वामी रविंद्र कुशवाहा उर्फ भोला सिपाही के बयान पर घोसी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आर्मी के जवान रविंद्र कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने पटना में मकान बनाया है और छुट्टी के दौरान पूरा परिवार वहीं रहता है. कुर्मीबिगहा गांव स्थित पैतृक घर में उनके माता-पिता रहते थे, लेकिन करीब पांच-छह दिन पहले वे भी घर में ताला बंद कर पटना चले आये थे. उन्होंने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों से सूचना मिली कि उनके गांव स्थित घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी है. सूचना पाकर जब वे कुर्मीबिगहा पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर प्रवेश करने पर सभी कमरों के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था. बक्सा की जांच करने पर उसमें रखी नकदी और कीमती जेवरात गायब मिले. घटना की सूचना मिलते ही घोसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है