Jehanabad : एनएच पर पिकअप व टेंपो की टक्कर में चार लोग घायल

जिले के एनएच-33 बाइपास पर शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप और टेंपो के बीच टक्कर में टेंपो पर सवार तीन महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गये. हादसे के बाद गश्त कर रही नगर थाने की पुलिस ने इलाज के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया है.

By MINTU KUMAR | April 27, 2025 10:52 PM

जहानाबाद

. जिले के एनएच-33 बाइपास पर शुक्रवार को तेज रफ्तार पिकअप और टेंपो के बीच टक्कर में टेंपो पर सवार तीन महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गये. हादसे के बाद गश्त कर रही नगर थाने की पुलिस ने इलाज के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कि॑जर की ओर से आ रही टेंपो जैसे ही शहर में बाइपास के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में टेंपो पर सवार तीन महिलाएं सहित चार लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक को गश्ती दल की पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया. पुलिस ने पिकअप को भी जब्त कर लिया है. घायलों में शहर के नया टोला निवासी सुइयां देवी, बेबी देवी और बैजंती देवी के अलावा पारसबिगहा थाना क्षेत्र के लरसा का जहांगीर शामिल हैं. जहांगीर दवा लेने टेंपो से जहानाबाद आ रहा था कि अचानक दुर्घटना हो गयी. सदर अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. नगर थाना की पुलिस ने दुर्घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है