Jehanabad : जाम की समस्या से निजात पाने के लिए मुख्य बाजार से हटाया गया अतिक्रमण

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर कई लोगों का अतिक्रमण हटाया गया

By MINTU KUMAR | May 10, 2025 11:36 PM

काको

. शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर कई लोगों का अतिक्रमण हटाया गया तथा मुख्य बाजार में सड़क किनारे व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से रखी गयी गिट्टी को जब्त किया गया. यह कार्रवाई कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के नेतृत्व में की गयी जिसमें काको थाने की पुलिस भी मौजूद रही. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की कुछ व्यापारी सड़क के किनारे निर्माण सामग्री गिट्टी, बालू आदि अवैध रूप से जमा करके सड़क का अतिक्रमण कर रखा था जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही थी तथा इससे आम आदमी को भी काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी. हालांकि नगर पंचायत ने ऐसे लोगो को पहले ही कई बार नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी लेकिन उन लोगों पर जब इसका कोई असर नहीं पड़ा, तब प्रशासन को यह कठोर कदम उठाना पड़ा. वहीं अतिक्रमण के खिलाफ किये गये कार्रवाई में सड़क के किनारे गिरायी गयी गिट्टी को जब्त कर लिया गया. मौके पर मौजूद दुकानदारों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उन्हें गिट्टी हटाने के लिए थोड़ा समय दिया जाये जहां उनकी अपील को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने उन्हें 24 घंटे का समय देते हुए स्पष्ट कहा कि इस अवधि के अंदर गिट्टी नहीं हटाई गई तो नगर पंचायत द्वारा उसे जब्त कर जुर्माने की वसूली की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है