सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Advertisement
बच्चों की भावना समझें अिभभावक
सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी का हुआ आयोजन जहानाबाद : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सुलतानी गांव स्थित सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बुधवार को आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित थे. इस समारोह में शिक्षकों ने अभिभावकों से […]
जहानाबाद : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सुलतानी गांव स्थित सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बुधवार को आयोजित संगोष्ठी में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित थे. इस समारोह में शिक्षकों ने अभिभावकों से अपने बच्चों की हर छोटी-मोटी गतिविधियों पर नजर रखने की सलाह दी. कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक सुभाष सिंह ने कहा कि बच्चों का मन काफी कोमल होता है.
उन्हें समाज में घटित हर अच्छे बूरे चीजों से अवगत कराने की जरूरत है. उन्होंने शिक्षकों को बच्चों से मित्रवत व्यवहार करने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों की भावना को समझ उसमें उचित संस्कार दें. उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में कृतसंकल्पित हो इच्छाशक्ति को मजबूत करने पर जोर दिया है. वहीं विद्यालय प्रभारी शशि भूषण शर्मा ने नये सत्र में विद्यालय की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया. विद्यालय संयोजक अनुभव सिंह ने अभिभावकों को बच्चों में बेहतर संस्कार देने की बात कही है.
विद्यालय प्रबंधन ने प्रत्येक वर्ष पांच गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने की बात कही . इस मौके पर शिक्षक अंशु मिश्रा, रंजन कुमार सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement