जहानाबाद नगर : आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेद्य को लेकर आयोजित होने वाला मानव शृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिदानंद प्रसाद ने सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों एवं छात्रों को प्रेरित करने की बात कही.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंडों के शिक्षकों की सूची बनाकर उन्हें उपलब्ध करायें ताकि मानव शृंखला में उन्हें शामिल कराया जा सके. वहीं जिन मार्गों पर मानव शृंखला का निर्माण कराया जाना है. उसके आसपास के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें. विदित हो कि जिले में करीब 76 किलोमीटर लंबा मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है.