19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चलेगा कोई बहाना, मोबाइल ऑन रखें

निर्देश . प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक जहानाबाद नगर : छठ पर्व के मौके पर शांति एवं सद्भाव बनाये रखने को लेकर प्रशासन अमला पूरी तरह सजग है. छठ पर्व पर नदियों के विभिन्न घाटों, तालाबों के किनारे आयोजित मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक […]

निर्देश . प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जहानाबाद नगर : छठ पर्व के मौके पर शांति एवं सद्भाव बनाये रखने को लेकर प्रशासन अमला पूरी तरह सजग है. छठ पर्व पर नदियों के विभिन्न घाटों, तालाबों के किनारे आयोजित मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया है. सभी प्रमुख छठ घाटों एवं संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती सशस्त्र बलों के साथ की गयी है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सभी दंडाधिकारी किसी भी स्थिति में अपना मोबाइल स्विच ऑफ नहीं करेंगे. इस संबंध में कोई बहाना नहीं चलेगा. दंडाधिकारी अपना मोबाइल स्विच ऑन रखें, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या का समाधान करने के लिए उनसे संपर्क किया जा सके. कई दंडाधिकारी इस तरह का बहाना बनाते हैं कि बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण मोबाइल बंद हो गया था.
इस बार कोई बहाना नहीं चलेगा. दंडाधिकारी अपने पास एक अतिरिक्त बैटरी रखें, ताकि उनसे संपर्क किया जा सके. डीएम ने सभी दंडाधिकारियों को पर्व से पूर्व ही छठ घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए घाटों पर गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा. छठ घाटों की बैरिकेटिंग एवं रोशनी की भरपूर व्यवस्था करने के साथ ही घाटों पर पटाखों का इस्तेमाल प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया.
छठ घाटों पर अस्थायी शौचालय का निर्माण कराने तथा महिला छठ व्रतियों को कपड़ा बदलने के लिए कमरे का निर्माण कराने का निर्देश दिया. वहीं सभी छठ घाटों पर जीवनरक्षक दवाओं का प्रबंध करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एएसपी संजय सिंह सहित सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
छठ पर्व पर असामाजिक तत्वों एवं सांप्रदायिक दुर्भावना फैलाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है. पर्व के मौके पर सभी थाना मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय के संवेदनशील इलाकों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं आम जनता को सुविधा प्रदान करने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला सूचना केंद्र बनाया गया है. अनुमंडल कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जहां से पूरे जिले में नजर रखी जायेगी.
पर्व के मौके पर छठ घाटों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. वहीं गोताखोर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. छठ घाटों पर गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति के साथ ही बैरिकेटिंग, रोशनी की व्यवस्था, दो मचान का निर्माण, महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जाना है. साथ ही अस्थायी शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा है, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
छठपूजा के बाद लागू रहेगी निषेधाज्ञा
छठ पर्व पर निषेधाज्ञा लागू रहेगा. इस दौरान पटाखा, विस्फोटक सामग्री, ध्वनि प्रदूषण एवं धारदार हथियार का प्रयोग नहीं किया जा सकता है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि छठ पर्व के अवसर पर छठ घाटों पर पटाखा की बिक्री एवं प्रयोग पूर्णत: वर्जित रहेगा.
छठ घाटों पर तैराकी पूर्णत: वर्जित रहेगी. ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग 40 डीबी से अधिक नहीं किया जायेगा, एवं रात्रि दस बजे से प्रात छ: बजे तक वर्जित रहेगा कोई भी व्यक्ति अग्नेआस्त्र तथा धारदार हथियार का प्रयोग नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें