महापर्व. छठ को लेकर भक्तिमय हुआ शहर, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
Advertisement
नहाय-खाय कल, तैयारियां शुरू
महापर्व. छठ को लेकर भक्तिमय हुआ शहर, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत की तैयारियां तेज हो गयी है. व्रत से संबंधित पूजन सामग्री सूप, दउरा, नारियल, गुड़ से शहर की दुकाने सज गयी है. पूर्व की तरह पूजा के सामान बेचने के लिए शहर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों […]
सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत की तैयारियां तेज हो गयी है. व्रत से संबंधित पूजन सामग्री सूप, दउरा, नारियल, गुड़ से शहर की दुकाने सज गयी है. पूर्व की तरह पूजा के सामान बेचने के लिए शहर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों पर फुटपाथी दुकान भी लगाये गये हैं.
जहानाबाद : छठ व्रत को लेकर शहर के अलावा जिले के गांवों के लोग पूरे उत्साह पर हैं. लोग भक्ति से सराबोर हैं. लगभग सभी जगहों पर छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं. जिले से बाहर रहने वाले लोग व्रत करने के लिए अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं. बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ी हुई है. शहर के पीजी रोड और मेन रोड के अलावा मुख्य बाजारों में जाम लग जा रहा है.
चूंकि खरना के दिन या पहली अर्घ्य को बाजार में खरीदारों की भीड़ काफी जूट जाती है. इस स्थिति को भांपते हुये श्रद्धालुगण अभी से ही पूजन सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी है. बुधवार को शहर के बाजार में सामान की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी .
विशेषकर ग्रामीण बाजार के दुकानदार सामानों की खरीदारी करने आये थे. इनके अलावा शहर के कई लोगों ने सूप, दउरा, नारियल, गुड़, अरवा चावल एवं पूजा में प्रयुक्त होने वाले अन्य सामान की खरीदारी की. नहाय-खाय के दिन चने की दाल और कद्दू एवं सेंधा नमक का विशेष महत्व है इस कारण व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को इन सामानों की खरीदारी करते देखा गया है. इस बार इन सामानों की कीमत में पिछले वर्ष की अपेक्षा इजाफा है. लेकिन इसकी कोई परवाह श्रद्धालुओं पर नहीं है. लोग भक्ति के समंदर में गोते लगा रहे हैँ और सामानों की खरीदारी कर रहे हैं.
जिले के कई लोग ऐसे हैं जो व्रत करने के लिए औरंगाबाद जिला के देव सूर्यमंदिर, नालंदा जिला के अंगारी, और जहानाबाद के दक्षिणी सूर्यमंदिर स्थित घाट पर जाते हैं. लोग अपनी मन्नतें उतारने उक्त स्थलों पर जाकर छठव्रत करते हैं. शुक्रवार को नहाय-खाय है इस कारण लोगों में उक्त धार्मिक स्थलों पर जाने की तैयारियां कर ली है. वहां जाने के लिए कई श्रद्धालुओं ने चार पहिया वाहन सुरक्षित करा रखा है. गांव के लोग ट्रैक्टरों को भी बुक कर लिया है. गुरुवार से ही लोग उक्त स्थानों पर जाने का सिलसिला शुरू करने वाले हैं. ताकि वहां उमड़ने वाली भीड़ से थोड़ी राहत मिल सके.
सूप, दउरा, नारियल व पूजा के अन्य सामानों से पटा बाजार
पूजा में प्रयुक्त होने वाले सामानों की कीमत
सूप 40 से 60 रुपये तक
दउरा 90 से 140 रुपये तक
नारियल 15 से 20 रुपये तक
गुड़ 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो
स्वयंसेवी संगठनो के युवकों में उत्साह
पवित्रता का पर्व छठ व्रत के मौके पर स्वयं सेवी संगठनों से जुडे उत्साही युवक अपनी अहम भूमिका निभाते हैं. शहर के विभिन्न स्थानों में ऐसे युवकों की बड़ी -बड़ी टोलियां हैं. पर्व के नजदीक आते ही ये युवक मुखर हो गये हैं. युवकों ने अपने स्तर से छठ घाटों को संवारने और शहर को सजाने, रौशनी के प्रबंध करने, की तैयारी की है.
निजामुदीनपुर स्थित छठ घाट पर ऐसे ही युवकों ने दिन भर सफाई अभियान चलाया घाट को अर्घ्य देने के योग्य बनाया. व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को घाट तक जाने के लिए रास्ते को भी सुदृढ़ किया. घाट पर फैली गंदगी की सफाई कर पानी से धुलाई की वहां रौशनी का भी प्रबंध किया जा रहा है. इधर शहर के उंटा मोड़, चन्द्रवंशी नगर, मलहचक मोड़, पंचमहला मोड़, सट्टी मोड़ और थाना रोड को भी रॉलेक्स एवं रंग-बिरंगी लाइटों से सजाने का काम उत्साही युवकों ने शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement