जहानाबाद नगर : सर्वोच्य न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में दो एवं तीन नवंबर को पारिवारिक सर्वें का कार्य होना है. इस सर्वें कार्य को लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सभागार में आयोजित बैठक में आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका, जिला लोक शिक्षा समिति के प्रखंड समन्वयक,
केआरपी कृषि समन्वयक पीएलवी, पैनल अधिवक्ता आदि शामिल थे. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि सर्वें के दौरान सभी पीएलवी को अपने पोषक क्षेत्र में मानसिक रोगी के अलावे उक्त परिवार में दर्ज मुकदमा के अलावे विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गरीबों के सहायता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी. साथ ही उन्हें उचित सलाह भी दी जायेगी. विशेषकर तेजाब पीड़ित दुष्कर्म पीड़ित, बीपीएल परिवार को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के बारे में बताया जायेगा. बैठक में संतोष श्रीवास्तव के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.