10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्वों पर भी नहीं हो रही सफाई

अनदेखी. दो-दो दिनों तक नही होता कूड़े-कचरे का उठाव मनमौजी रवैया अपनाये हुए हैं सफाई कामगार कई मुहल्लों में गंदगी रहने से क्षुब्ध हैं शहरवासी जहानाबाद : शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने की दिशा में एक बार फिर एनजीओ संचालकों और सफाईकर्मियों की लापरवाही उजागर हुयी है. शहर के विभिन्न मुहल्लों के कई […]

अनदेखी. दो-दो दिनों तक नही होता कूड़े-कचरे का उठाव

मनमौजी रवैया अपनाये हुए हैं सफाई कामगार
कई मुहल्लों में गंदगी रहने से क्षुब्ध हैं शहरवासी
जहानाबाद : शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने की दिशा में एक बार फिर एनजीओ संचालकों और सफाईकर्मियों की लापरवाही उजागर हुयी है. शहर के विभिन्न मुहल्लों के कई घर ऐसे हैं. जहां विगत दो तीन दिनों से कूड़े का उठाव नहीं किया गया है. लोगों के घरों में कचरे से दुर्गंध फैल रही है. इसके अलावा कई प्रमुख पथों पर भी सफाई की कमी स्पष्ट झलक रही है. ऐसी स्थिति सफाई कामगारों की लापरवाही का नतीजा है या एनजीओ संचालकों की मनमानी यह जांच का विषय है. इस शहर के सभी 33 वार्डों में सफाई के नाम पर सालाना दो करोड़ रुपये तक व्यय किये जाते हैं.
बावजूद इसके शहर में सफाई की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है. हालांकि इस मामले को संज्ञान में दिये जाने पर नगर परिषद प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और समुचित सफाई की व्यवस्था बहाल रखने की अपनी प्रतिबद्धता दुहरायी है. ताजी स्थिति यह है कि शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ला, मलहचक पानी टंकी के समीप का इलाका, शिवाजी पथ रोड, नलीन पथ, राजाबाजार, गांधी मैदान का इलाका, दक्षिणी दौलतपुर, उतरी दौलतपुर, विशुनगंज, निजामुदीनपुर, देवरिया मुहल्ला में गंदगी फैली हुयी है. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर परिषद के द्वारा सफाई की नई व्यवस्था के तहत कचरे का संग्रहण करने के लिए बाल्टी तो उपलब्ध करायी गयी, लेकिन कूड़े का नियमित उठाव नहीं किया जाता.
लोग बताते हैं कि दो-तीन दिनों से सफाईकर्मियों के सीटी की आवाज उन्होंने नहीं सुनी. बता दें की नई व्यवस्था के तहत सफाई कामगार ट्रॉली लेकर मुहल्लों में जाते हैं और सीटी बजाकर घरों में जमा किये गये या गलियों में पड़े कूड़े का उठाव कर ले जाते है. लेकिन इधर इसमे लापरवाही बरती जा रही है. ऐसी स्थिति से मुहल्ले वासियों में नगर परिषद प्रशासन के विरूद्ध क्षोभ है. लोगों ने मांग किया है कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें और लापरवाही बरतने वाले संबंधित लोगों पर कार्रवाई करें ताकि सफाई की लचर व्यवस्था में सुधार हो सके.
दीपावली पर हो रही घरों की विशेष सफाई :इन दिनों दीपावली के मद्येनजर लोग अपने अपने घरों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर कर रहे हैं. प्रतिदिन घरों की गंदगी जमा हो रही है. लेकिन नियमित सफाई नहीं होने से कुड़े कचरे का ढेर लोगों के घरों में जमा हो रहा है. यदि पर्व त्योहार को देखते हुये शहर में सफाइकामगरों के द्वारा लापरवाही नहीं बरती जाये और प्रतिदिन कूड़े का उठाव मुहल्लों से किया जाये तो काफी हद तक स्वच्छ माहौल कायम हो सकेगा.
लेकिन इधर यह देखा जा रहा है कि इस मामले में एनजीओ संचालकों और उनके अधीन काम करने वाले सफाई कामगारों के द्वारा कोई न कोई बहाना बनाकर सफाई व्यवस्था पर विराम लगा दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति से मुहल्ले वासियों में व्यवस्था के प्रति गुस्सा व्याप्त हो गया है.
लापरवाही पर कार्रवाई
शहर के मुख्य सड़क व गली मुहल्लों में सफाई के लिए चार ग्रुप बनाये गये हैं. एनजीओ संचालकों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है यदि जिस इलाके में सफाई नहीं होती है तो लोग इसकी शिकायत नगर परिषद से करें. इसके लिए एक वाट्सएपग्रुप बनाया गया है जिसका नंबर 7870245767 है. संबंधित वार्ड के कोई भी लोग गंदगी रहने पर फोटो के साथ इसकी शिकायत इसी नंबर पर करें. नगर परिषद प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई किया जायेगा.
साथ ही साथ कुड़े-कचरे का उठाव करने मे लापरवाही बरतने एवं गलियों में प्रतिदिन झाडू नहीं लगाने वाले संबंधित एनजीओ संचालक पर भी त्वरित कार्रवाई होगी.
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें