दुल्हिनबाजार : शनिवार को प्रखंड के छोटकी खड़मा गांव के पास पाली- बिहटा मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी की मिलावट का आरोप लगाते हुए एक युवक ने हंगामा किया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना के पाठक मिल्की गांव के निवासी देवेंद्र यादव का पुत्र मिथुन कुमार अपनी बाइक में पेट्रोल लेने छोटकी खड़मा गांव के पास पेट्रोल पंप पर गया था.वहीं, पंप पर पेट्रोल में पानी की मिलावट के संदेह पर वह कर्मियों से उलझ गया व हंगामा करने लगा.