जहानाबाद नगर : पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय में पास दरधा नदी पर बने पुल की हालत काफी खराब हो गयी है. पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जो हादसों को दावत दे रहा है. पुल पर बने गड्ढों को कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. इससे पुल से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है.
पटना-गया एनएच-83 पर जिला मुख्यालय के दो हिस्सों को जोड़ने वाला यह अति महत्वपूर्ण पुल काफी पुराना है. अंगरेजों के शासनकाल में इस पुल का निर्माण कराया गया था. आज इस पुल की हालत काफी जर्जर हो गयी है. पुल के दो पाये तो क्षतिग्रस्त हैं ही, पुल के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों में कुछ दिनों पूर्व गिट्टी भराई का काम कराया गया था, लेकिन इस पुल से हजारों की संख्या में प्रतिदिन वाहनों का आवागमन होता है.
इसके कारण गड्ढों में भरे गये गिट्टी का नामोनिशान मिट गया है. बरसात में पुल पर बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा रहता है, जो हादसों का कारण बन सकता है. विशेष रूप से दोपहिया तथा छोटे चारपहिया वाहन अक्सर इन गड्ढों में फंसकर जाम का कारण बनते हैं. दोपहिया वाहन चालक तो कई बार इन गड्ढों के कारण हादसाग्रस्त हो चुके हैं. जिले के सभी वरीय पदाधिकारी दिन में कई बार इस पुल से होकर गुजरते हैं,
लेकिन उनका ध्यान इन गड्ढों की ओर नहीं जा रहा है. दरधा पुल पर बने गड्ढे जाम का कारण बन रहे हैं. सभी वाहन चालक इन गड्ढों से बच कर अपनी गाड़ी निकालने के फिराक में लगे रहते हैं. ऐसे में पुल पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वहीं छोटे वाहन इन गड्ढों में फंस जाते हैं, जिसके बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. प्रतिदिन सुबह-शाम इस पुल पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं रात्रि में भारी संख्या में बालू लदे ट्रक इस पुल से होकर गुजरते हैं, जिसके कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.