समस्या. तीन माह से बंद है जिला कंप्यूटर
Advertisement
कंप्यूटर शिक्षा से वंचित रह रहे छात्र-छात्राएं
समस्या. तीन माह से बंद है जिला कंप्यूटर जहानाबाद नगर : जिले के माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला कंप्यूटर केंद्र की स्थापना की गयी थी. स्थानीय गौतमबुद्ध इंटर विद्यालय परिसर में तत्कालीन जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल द्वारा सन् 2005 में केंद्र […]
जहानाबाद नगर : जिले के माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला कंप्यूटर केंद्र की स्थापना की गयी थी. स्थानीय गौतमबुद्ध इंटर विद्यालय परिसर में तत्कालीन जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल द्वारा सन् 2005 में केंद्र की स्थापना जिला कंप्यूटर सोसाइटी द्वारा किया गया था. शुरुआत के दो -तीन वर्ष केंद्र का संचालन बेहतर तरीके से हुआ.
जिससे विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं लाभाविंत हुए . इसके बाद केंद्र के संचालन में शिथिलता बरती जाने लगी. तथा धीरे-धीरे केंद्र में लगे सभी कंप्यूटर बंद हो गया . जिसके बाद केंद्र का संचालन भी लगभग बंद होने के कगार पर पहुंच गया. स्थानीय लोगों द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किये जाने के बाद जिला कंप्यूटर सोसाइटी द्वारा केंद्र में लगे 50 कंप्यूटरों में 32 कंप्यूटरों को चालू कराया गया.
साथ ही यूपीएस व बिजली की भी व्यवस्था करायी गयी. जिसके बाद एक बार फिर बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा मिलने लगी. लेकिन विगत तीन महिने से केंद्र पूरी तरह बंद हो गया है. केंद्र में पदस्थापित कंप्युटर शिक्षक का डिप्टेशन समाप्त हो जाने के कारण वे अपने मूल विद्यालय में चले गये. जिसके कारण केंद्र में ताला लटक गया है. जिससे यहां कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं इस सुविधा से वंचित हो गये हैं. इस संबंध मे जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि जिला कंप्यूटर केंद्र का संचालन जिला कंप्यूटर सोसाइटी की देखरेख में होता है. इस संबंध में उन्हें विशेष जानकारी नहीं है. अगर शिक्षक नहीं रहने के कारण केंद्र बंद होगा तो शिक्षक की व्यवस्था करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement