जहानाबाद : शहर के बतीस भंवरिया पुल के समीप मंगलवार की रात 14 वर्षीय एक बालक पुलिस को मिला. वह रो रहा था. कुछ पूछने पर वह बंगला भाषा में बोल रहा था. उक्त बालक की भाषा पुलिस कर्मियों की समझ से परे थी. उसे अपने संरक्षण में पुलिस ने नगर थाने लायी. उसके पास एक बैग है जिसमें कुछ पुराने कपड़े, टूथब्रश और पेस्ट है.
Advertisement
कोलकाता से भटका हुआ बालक पहुंचा जहानाबाद
जहानाबाद : शहर के बतीस भंवरिया पुल के समीप मंगलवार की रात 14 वर्षीय एक बालक पुलिस को मिला. वह रो रहा था. कुछ पूछने पर वह बंगला भाषा में बोल रहा था. उक्त बालक की भाषा पुलिस कर्मियों की समझ से परे थी. उसे अपने संरक्षण में पुलिस ने नगर थाने लायी. उसके पास […]
लड़के ने ब्लू रंग की जिंस और रेड एवं ब्लू टीसर्ट पहन रखी है. भाषा में अंतर के कारण उसकी बातों को समझने में परेशानी हो रही है. बंगाली भाषा जानने वाले लोगों से हुई उसकी बातचीत के बाद यह पता चला कि उसका नाम ओनू हलदर है. वह अपने पिता का नाम दीनो बंधु हलदर बताता है.
वह सिर्फ इतना बताता है कि उसका घर कोलकाता है. बताया गया है कि उक्त बालक कोलकाता से भटक कर ट्रेन से जहानाबाद पहुंच गया. वह बतीस भंवरिया के समीप दुर्गामंदिर के पास बैठकर रो रहा था. बारिश के बीच उस बच्चे पर नगर थाने की गश्त पुलिस दल की नजर पड़ी. जिसे थाने में रखा गया है. उसकी तबियत खराब हो जाने पर पुलिसकर्मियों ने उसका इलाज कराया. फिलहाल पुलिस उसके बारे में तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement