20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम, हंगामा

डॉक्टर पर नेत्र प्रमाणपत्र नहीं बनाने का आरोप एसडीओ ने समझा कर जाम कर रहे छात्रों को हटाया संवाददाता, जहानाबाद (नगर):रेलवे लोको पायलट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन पत्र जमा करने वाले छात्रों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा नेत्र प्रमाणपत्र नहीं बनाये जाने से नाराज होकर बवाल काटा. छात्रों ने गोलबंद होकर अस्पताल […]

डॉक्टर पर नेत्र प्रमाणपत्र नहीं बनाने का आरोप

एसडीओ ने समझा कर जाम कर रहे छात्रों को हटाया

संवाददाता, जहानाबाद (नगर):रेलवे लोको पायलट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन पत्र जमा करने वाले छात्रों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा नेत्र प्रमाणपत्र नहीं बनाये जाने से नाराज होकर बवाल काटा. छात्रों ने गोलबंद होकर अस्पताल गेट के सामने एनएच 83 को जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया. जिससे पटना-गया मुख्य मार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए ठप हो गया. सड़क जाम कर रहे छात्रों का आरोप था कि पदस्थापित नेत्र चिकित्सक द्वारा नेत्र प्रमाणपत्र नहीं बनाया जा रहा है. जिसके कारण उन्हें आवेदन जमा करने में परेशानी हो रही है . सड़क पर उतरे छात्रों का कहना था कि आवेदन जमा करने की तिथि धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है और हमारा भविष्य भी दाव पर लगा है. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मनोरंजन कुमार तथा अंचलाधिकारी प्रकाश चंद्र सिंह ने उग्र छात्रों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया. इस दौरान छात्रों को यह आश्वासन दिया कि मंगलवार को सुबह नौ से 11 बजे तक छात्रों का आवेदन जमा कर उनका प्रमाणपत्र बनाया जायेगा. जबकि 11 बजे के बाद आने वाले छात्रों को अगले दिन प्रमाणपत्र दिया जायेगा. एसडीओ द्वारा दिये गये सुझावों के बाद छात्र राजी हो गये और उनकी बात मान कर सड़क जाम हटाया. इधर एसडीओ ने चिकित्सकों को बुला कर समय पर नेत्र प्रमाणपत्र बनाने की बात कहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें