22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटायी गयी रेलवे परिसर की सभी दुकानें

कार्रवाई . डीआरएम के आने की सूचना पर रेल पुलिस ने की कार्रवाई जहानाबाद : प्रतिदिन गुलजार रहने वाला जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को सुबह से ही सन्नाटा पसरा था. परिसर की सभी झुगी-झोपड़ियां और गुमटियों को हटवा दिया गया था. सूर्यास्त होते ही रोशनी से चकाचौंध रहने वाले स्टेशन परिसर में खामोशी […]

कार्रवाई . डीआरएम के आने की सूचना पर रेल पुलिस ने की कार्रवाई

जहानाबाद : प्रतिदिन गुलजार रहने वाला जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार को सुबह से ही सन्नाटा पसरा था. परिसर की सभी झुगी-झोपड़ियां और गुमटियों को हटवा दिया गया था. सूर्यास्त होते ही रोशनी से चकाचौंध रहने वाले स्टेशन परिसर में खामोशी छायी हुई थी. ऐसी स्थिति इसलिए कायम हुई कि पटना -गया रेलखंड से दानापुर रेल मंडल के डीआरएम को गुजरना था. डीआरएम साहब कहीं जहानाबाद स्टेशन पर उतर नहीं जायें और रेल परिसर का मुआयना न करने लगें
इस भय से रेलवे की पुलिस हरकत में आयी थी. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने फरमान जारी किया और देखते ही देखते हट गयी रेलवे परिसर में लगायी जाने वाली छोटी बड़ी दो दर्जन से अधिक दुकानें. किसी को भी रेलवे परिसर में किसी तरह का सामान बेचने की इजाजत नहीं दी गयी थी.
वैसे विगत कई वर्षों से यह देखा जा रहा है कि रेलवे के किसी अधिकारी के जहानाबाद आने या पटना-गया रेलखंड से गुजरने की सूचना मात्र पर आरपीएफ और जीआरपी रेलवे परिसर में अवैध ढंग से लगायी जाने वाली दुकानें हटवा देती है. अधिकारियों का कार्यक्रम संपन्न होते ही वही स्थिति हो जाती है यानी अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में दुकान लगाने की इजाजत दे दी जाती है. सूत्र बताते हैं कि रेल पुलिस के नाम पर दो दलाल परिसर में लगाये जाने वाली दुकानों से प्रतिदिन रुपये की उगाही करता है. पुलिस यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेती है कि बेचारे गरीब हैं.
लेकिन रेलवे परिसर में अवैध ढंग से दुकानें लगाये जाने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. मनचले किस्म के युवक परिसर में गुमटियों और ठेलों के आगे मजमा लगाये रहते हैं, जिससे महिला यात्रियों को परेशानी होती है . इस रेलवे परिसर में एक दो गुमटियां ऐसी है जिसमें गांजे की भी बिक्री की जाती है.
बताया जाता है कि परिसर में दुकानें लगाने वालों से जो अवैध वसूली होती है उसका वितरण कई लोगों के बीच किया जाता है. यदि रेलवे परिसर से दुकानें हटवायी जाती है तो फिर उसे लगाने की इजाजत क्यों दी जाती है यह रेलवे के उच्चाधिकारियों के लिए एक बड़ा सवाल है. अब देखना यह है कि इस बार हटवायी गयी दुकानें फिर से लगायी जायेगी या रेलवे परिसर को साफ-सुथरा रखने की दिशा में रेलवे के स्थानीय अधिकारी व पुलिस अपनी क्या भूमिका निभायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें