10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों का होगा सेवा विस्तार

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिया गया निर्णय जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों के सेवा विस्तार के संबंध में चर्चा की गयी. साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों एवं […]

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने की. बैठक में संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों के सेवा विस्तार के संबंध में चर्चा की गयी. साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों एवं आतुर वाहन चालकों से गुणवतापूर्ण सेवा देने पर चर्चा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों का सेवा विस्तार देने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया. बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने तथा मरीजों को एंबुलेंस का लाभ मिले यह सुनिश्चित कराने को कहा गया.
बैठक में उप विकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी, सिविल सर्जन ध्रुव कुमार गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रुतिदेव नारायण, जिला कल्याण पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, डीपीएम, सचिव, रेड क्रास सोसाइटी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें