गोशाला के विकास के लिए हुई बैठक
जहानाबाद (नगर) : श्रीकृष्ण गोशाला के विकास के लिए रविवार को एसडीओ डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसका संचालन सीओ नीरज कुमार ने किया. बैठक में एसडीओ ने गोशाला के सचिव को निर्देश दिया कि अगर 10 जून तक गल्ला व्यवसायी गोशाला की बकाया राशि को जमा नहीं करते हैं, तो एफआइआर करने की प्रक्रिया शुरू की जाये.
उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध किये जाने के बाद भी बकाया का भुगतान नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे कदापि स्वीकार नहीं किया जायेगा. बैठक में सीओ ने कहा कि 12 जून से पूर्व गोशाला की जमीन की मापी करा कर उसे सीमांकित करने का काम पूरा कर लिया जायेगा.
बैठक में मनीष कुमार को व्यवसायियों एवं दान दाताओं ने दान संकलन के लिए नियुक्त किया. बैठक में मयंक मौलेश्वर एवं प्रकाश कुमार ने गोशाला से संबंधित नियमावली की जानकारी दी. बैठक में प्रो ओमप्रकाश सिंह, विशाल गुप्ता, पुतुल गोश्वामी, संजय कुमार आर्य, भोला प्रसाद, कैलाश पोद्दार आदि उपस्थित थे.