पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है तहकीकात
Advertisement
अतरी में एक महिला की लाश मिलने से मची खलबली, परिजनों ने पहचानने से किया इनकार
पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है तहकीकात जहानाबाद : जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव से सात दिनों पूर्व फरार हुए शादीशुदा प्रेमी युगल का अबतक सुराग नहीं मिला है. यह मामला अभी अबूझ पहेली बनी हुई है. इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस बीच गुरुवार […]
जहानाबाद : जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के कोकरसा गांव से सात दिनों पूर्व फरार हुए शादीशुदा प्रेमी युगल का अबतक सुराग नहीं मिला है. यह मामला अभी अबूझ पहेली बनी हुई है. इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस बीच गुरुवार को गया जिले के अतरी व बथानी थाना क्षेत्रों के बॉर्डर पर एक महिला की लाश मिलने से खलबली मच गयी.
हुलासगंज थाने की पुलिस सूचना पाकर तहकीकात में जुट गयी. पहले तो यह आशंका व्यक्त की गयी कि अज्ञात लाश कोकरसा गांव से अपने प्रेमी सुनील पासवान के साथ भागी पिंकी देवी की तो नहीं है, लेकिन जब पहचान के लिए पिंकी के परिजनों को वहां ले जाया गया तो परिजनों ने शव को पहचानने से इनकार कर दिया.
उधर, गोली लगने के बाद भी इलाज के क्रम में भाग निकले प्रेमी सुनील का अबतक पता नहीं चला है. महिला पिंकी देवी कहां है इसका भी कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल रहा है.
27 मई को फरार हुए थे प्रेमी-प्रेमिका : कोकरसा गांव निवासी सुनील पासवान का पंचायत चुनाव के दौरान अपने ही गांव की पिंकी देवी के साथ प्रेम परवान चढ़ा था. दोनों पंचायत चुनाव में पंच व सरपंच पद पर खड़े थे. जनसंपर्क अभियान के दौरान दोनों साथ-साथ चलते थे और उसी बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया था. दोनों शादीशुदा हैं. 27 मई को योजना के तहत दोनों अपने गांव कोकरसा से फरार हो गये थे. फरार होने के पूर्व महिला अपने साथ घर से एटीएम कार्ड भी ले गयी थी और 27, 28 एवं 29 मई को तीन बार में करीब 61 हजार रुपये खाते से निकाली थी.
इस संबंध में महिला के पति विशुनदेव मिस्त्री ने हुलासगंज थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी. हुलासगंज के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के अनुसार, उसी शाम यानी 27 मई को ही राजगीर में सूर्यकूंड के समीप पहाड़ से उतरने के क्रम में सुनील को दो अज्ञात लोगों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था. सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस के समक्ष घायल व्यक्ति ने बयान दिया था कि पहाड़ से उतरने के क्रम में दो लोगों ने एक प्रत्याशी का नाम लेते हुए यह कहते हुए गोली मारी थी कि तुम उसके खिलाफ चुनाव में क्यूं खड़े थे. यदि जख्मी व्यक्ति के इस बयान पर गौर किया जाये तो सहज तौर पर कहा जा सकता है कि कोकरसा गांव से उक्त प्रेमी युगल के भागने और राजगीर में रहने की सूचना हमला करने वाले लोगों को थी.
जख्मी हालत में कैसे फरार हुआ सुनील :
यह मामला संदिग्ध बना हुआ है कि गोली से जख्मी होने के बाद सुनील फरार कैसे हो गया. जब पुलिस के समक्ष उसने अपना बयान दिया और उसका इलाज कराया जा रहा था तो वह कैसे निकल भागा. मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद बिहारशरीफ में विशेष इलाज कराने के नाम पर वह गया था.
गौरतलब है कि पुलिस ने एक अकेले जख्मी व्यक्ति को क्यूं उसकी हालत पर छोड दिया. इसका फायदा उठाया सुनील ने और उसके बाद से वह लापता हो गया. इधर, यह मामला तब गंभीर हो गया जब पिंकी देवी अपने प्रेमी सुनील के साथ फरार हुई तो राजगीर में उसका क्या हुआ. जब सुनील को राजगीर में गोली मारी गयी तो उस वक्त वह कहां थी. उक्त महिला का सुराग पाने में पुलिस को अभी सफलता हाथ नहीं लगी है.
प्रेम-प्रसंग के इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि पिंकी की कहीं हत्या तो नहीं कर दी गयी. हालांकि अतरी के पास मिली एक महिला की लाश को पहचानने से पिंकी के परिजनों ने इनकार भले ही कर दिया हो, लेकिन पुलिस उसकी फोटो के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement