शराबियों को पकड़ने के लिए तेज हुआ अभियान
Advertisement
शराबियों की ब्रेथ एनालाइजर से की गयी जांच
शराबियों को पकड़ने के लिए तेज हुआ अभियान चेकिंग अभियान में जब्त वाहनों से वसूला गया जुर्माना जहानाबाद : राज्य सरकार के शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करने एवं शराब और ताड़ी का सेवन करनेवालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है. नगर थाने की पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर […]
चेकिंग अभियान में जब्त वाहनों से वसूला गया जुर्माना
जहानाबाद : राज्य सरकार के शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करने एवं शराब और ताड़ी का सेवन करनेवालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है. नगर थाने की पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से संदिग्ध नशेबाजों की जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को भी शहर के अरवल मोड़, स्टेशन रोड़ और मलहचक मोड़ के समीप जांच अभियान चलाया गया. अभियान के तहत पुलिस पदाधिकारियों ने मशीन का उपयोग किया. सैकड़ों लोगों को रोक कर उनके मुंह में मशीन लगायी गयी. इस दौरान राहगीरों के अलावा कुछ वाहन सवारों को भी रोक-कर चेक किया गया.
बता दें कि ब्रेथ एनालाइजर एक ऐसा यंत्र है जिसके माध्यम से यह स्पष्ट हो जाता है कि कोई भी व्यक्ति शराब या ताड़ी का सेवन किया है या नहीं और यदि नशे का सेवन किया है तो उसकी मात्रा कितनी है. पुलिस के इस जांच अभियान से शहर में वैसे लोगों के बीच खलबली मच गयी है, जो चोरी-छिपे शराब का सेवन करता है और सड़कों पर घूमता है. बुधवार की देर शाम भी अस्पताल मोड़ के समीप पुलिस ने यह अभियान चलाया था. उस दौरान नशे की हालत में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
गुरुवार को घंटों चलाये गये अभियान के दौरान कुछ वैसे लोगों को राह बदल कर जाते देखा गया, जो संभवत: नशे की हालत में थे. गिरफ्तारी के भय से ऐसे लोग मेन रोड छोड़ कर गलियों से जाना मुनासिब समझा.
नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन होगा. नशे की हालत में या शराब के साथ पकड़े गये लोग सीधे जेल भेजे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement