जहानाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में नेहा नर्सिंग होम के संचालक डाॅ के राजन की अध्यक्षता में एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया एवं एमसीआइ द्वारा सीएमइ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी एवं सहजानंद प्रसाद सिंह, डाॅ केके कंठ, डाॅ अशोक कुमार सिन्हा एवं डाॅ वरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में मुख्य विषय कैंसर से ग्रसित लीवर का इलाज कैसे किया
जाये पर वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं. मुख्य वक्ता पेट रोग विशेषज्ञ इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस डॉ मनीष कुमार मंडल ने बताया कि गोल ब्लाडर स्टोन से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि इसका पता चलते ही इसकी सर्जरी करायी जानी चाहिए. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ चौधरी ने बताया कि चिकित्सकों के लिए इस तरह का आयोजन शिक्षाप्रद एवं मरीजों के लिए वरदान है.
इसमें जिले के चिकित्सक डाॅ गिरिजेश कुमार, डाॅ सत्यप्रकाश, डाॅ राकेश कुमार, डाॅ राजदेव प्रसाद, डाॅ मधु सिन्हा, डाॅ अनिता सिंह, डाॅ वीके झा सहित कई चिकित्सक शामिल हुए. कार्यक्रम में आये डऍ प्रियरंजन कुमार ने आंत में हुए छेद का इलाज कैसे किया जाये, इस पर विस्तार से जानकारी दी. साथ ही इसकी सर्जरी की कई तकनीक भी बतायी. कार्यक्रम के अंत में डाॅ के राजन द्वारा आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया.