Advertisement
गरमी की वजह से झुलस रहे है पेड़-पौधे
जहानाबाद : जिले में प्रचंड गरमी पीछा नहीं छोड़ रही है. एक पखवारे से गरमी झेल रहे आम लोगों को फिलहाल निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. अधिक गरमी की वजह से छोटे-छोटे पेड़-पौधे झुलस रहे हैं. अधिक तापमान रहने व पानी की कमी से आहर-पइन किनारे जमीन में नमी के अभाव में […]
जहानाबाद : जिले में प्रचंड गरमी पीछा नहीं छोड़ रही है. एक पखवारे से गरमी झेल रहे आम लोगों को फिलहाल निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. अधिक गरमी की वजह से छोटे-छोटे पेड़-पौधे झुलस रहे हैं.
अधिक तापमान रहने व पानी की कमी से आहर-पइन किनारे जमीन में नमी के अभाव में सूख रहे पेड़-पौधे को बचाने के लिए किसान उपाय ढूंढ़ रहे हैं. किसान आम, बेल, लीची के पेड़ों को बचाने के लिए डीजल पंप चला कर सिंचाई कर रहे हैं. वहीं गमहार, सागवान, महोगनी के छोटे-छोटे पेड़ों को सूखने से बचाने के लिए पंप सेट का सहारा लिया जा रहा है.
भीषण गरमी की वजह से आदमी पर तो असर पड़ ही रहा है, साथ ही फलदार वृक्षों के फल पर भी पड़ना शुरू हो गया है. तीखी धूप का असर सबसे ज्यादा आम के टिकोरे पर पड़ना शुरू हो गया है. अधिक तापमान में गरमी की वजह से आम के टिकोरे पेड़ से झड़ने लगे है. हलक सुखानेवाली गरमी की वजह से आदमी तो परेशान हैं. इधर ग्रामीण इलाकों में डायरिया की शिकायत सामने आयी है. सरकारी अस्पतालों में उनका इलाज िकया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement