पीएनबी से निकाल कर ले जा रहे थे विकास मद की राशि
Advertisement
दुस्साहस . राजाबाजार इलाके में दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम पंस से ” 2.8 लाख लूटे
पीएनबी से निकाल कर ले जा रहे थे विकास मद की राशि जहानाबाद : शहर के राजाबाजार इलाके में सोमवार को पूर्वाह्न करीब पौने 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने पंचायत सचिव शालीग्राम शर्मा से 2 लाख 8 हजार रुपये लूट लिये. काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो लुटेरों ने दिनदहाड़े इस […]
जहानाबाद : शहर के राजाबाजार इलाके में सोमवार को पूर्वाह्न करीब पौने 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने पंचायत सचिव शालीग्राम शर्मा से 2 लाख 8 हजार रुपये लूट लिये. काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो लुटेरों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया और बाजार समिति रोड होते बभना की ओर भाग निकले.
शालीग्राम शर्मा जिले के काको प्रखंड के डेढ़सैया के पंचायत सचिव हैं. विकास मद के रुपये बैंक से निकाल कर वे अपने घर राजाबाजार के सत्संग नगर मोहल्ले में जा रहे थे. इसी दौरान लूट की घटना हुई. इसकी सूचना नगर थाने में दी गयी है.
14वीं वित्त आयोग मद की थी राशि:-घटना के संबंध में पंचायत सचिव ने बताया कि 14वीं वित्त आयोग मद की स्वीकृत राशि पंचायत क्षेत्र में पीसीसी, ईंट सोलिंग सहित अन्य विकास कार्यों की थी.
उन्होंने बताया कि सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से 4 लाख 77 हजार रुपये की निकासी की थी, जिनमें 2 लाख 69 हजार रुपये उन्होंने बैंक में ही विकास कार्यों से संबंधित लोगों को दिया था. शेष 2 लाख 8 हजार रुपये एक बैग में लेकर घर जा रहे थे.
वे राजाबाजार रेलवे पुल पार कर कोल्ड स्टोरेज के उत्तर वाले रास्ते से सत्संग नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. डेढ़सैया के निवासी एक व्यक्ति के बाइक पर वे पीछे बैठे हुए थे. वे घर पहुंचने ही वाले थे कि पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आये और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग निकले. बताया गया है कि उन्होंने पीछा किया तब तक लुटेरे बाजार समिति रोड से दक्षिण होते हुए अरवल रोड में बभना की ओर भाग निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement