पंचायत स्तर पर बनाएं असामाजिक तत्वों की सूची क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को सौंपे कई टास्क कहा- पूर्णत: शराबबंदी कानून का सख्ती से करें पालनफोटो- 13संवाददाता, जहानाबादसमाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस में गुरुवार को एसपी ने मासिक क्राइम मीटिंग की. घंटों चली इस बैठक में जिले के थानाध्यक्षों को पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह सजग रहने का निर्देश दिया गया. एसपी आदित्य कुमार, पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि वे गांवों में जाएं और लोगों से बातचीत कर वैसे असामाजिक तत्वों की सूची बनाएं जिससे चुनाव के दौरान शांति भंग होने की आशंका है. क्राइम मीटिंग में कांडों के निष्पादन की स्थिति की थानावार समीक्षा की गयी. साथ ही मामलों का तेजी से निष्पादन करने, कुर्की जब्ती और वारंट के मामलों को निबटाने, कांडों में फरार आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया गया. एसपी ने पूर्णत: शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने की दिशा में थाना और ओपी के प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने इलाके में शराब के अवैध कारोबार करनेवालों पर पैनी नजर रखें. यदि किसी के द्वारा अवैध कारोबार की कोशिश की सूचना मिले, तो उसे चिह्नित कर तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजें. क्राइम मीटिंग में एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ अशफाक अंसारी के अलावा सभी थाना, महिला थाना और ओपी के प्रभारी मौजूद थे. सबों ने एक-एक कर अपने-अपने थाने में दर्ज मामले की अद्यतन जानकारी एसपी को दी.
BREAKING NEWS
पंचायत स्तर पर बनाएं असामाजिक तत्वों की सूची
पंचायत स्तर पर बनाएं असामाजिक तत्वों की सूची क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को सौंपे कई टास्क कहा- पूर्णत: शराबबंदी कानून का सख्ती से करें पालनफोटो- 13संवाददाता, जहानाबादसमाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस में गुरुवार को एसपी ने मासिक क्राइम मीटिंग की. घंटों चली इस बैठक में जिले के थानाध्यक्षों को पंचायत चुनाव को लेकर पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement