20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीदारी में लगाया गड़बड़ी का आरोप

किसानों को सादे कागज पर दी जाती है रिसिविंग गड़बड़ी होने पर मुकर जाते हैं मिलर बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही हाल मखदुमपुर प्रखंड के नेर पंचायत का जहानाबाद : ले के आलाधिकारी द्वारा सभी पैक्स अध्यक्षों को धान खरीदारी के मामले में निष्पक्षता बरतने का निर्देश भले ही देते रहे […]

किसानों को सादे कागज पर दी जाती है रिसिविंग

गड़बड़ी होने पर मुकर जाते हैं मिलर
बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही
हाल मखदुमपुर प्रखंड के नेर पंचायत का
जहानाबाद : ले के आलाधिकारी द्वारा सभी पैक्स अध्यक्षों को धान खरीदारी के मामले में निष्पक्षता बरतने का निर्देश भले ही देते रहे हों लेकिन हकीकत में कुछ और नजर आता है. मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत मकरपुर पंचायत के नेर निवासी रविरंजन शर्मा ने पैक्स अध्यक्ष पर खरीदे गये धान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. बीडीओ मखदुमपुर को दिये आवेदन उन्होंने पैक्स अध्यक्ष भूषण कश्यप पर धान की खरीदारी में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
साथ ही साथ पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान नहीं खरीदने की धमकी की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि 10 फरवरी को सूर्यदेव राइस मील खरका को 67 क्विंटल 60 किलो धान दिया गया. जबकि 25 फरवरी को 65 क्विंटल धान की कीमत किसान के खाते में भेजा गया. किसान द्वारा राइस मील पर पहुचाये गए धान का मिलरों द्वारा 60 किलो धान प्राप्त करने की रिसिविंग सादे कागज पर प्राप्त किया गया. धान की रिसिविंग में 67 क्विंटल 60 किलो दर्शाया गया है. जबकि किसान के खाता संख्या 000734001100137 पर 25 फरवरी को 65 क्विंटल धान का समर्थन मूल्य 93 हजार 250 रुपया भेजा गया है. पैक्स अध्यक्ष पर धांधली का आरोप लगाते हुए उक्त किसान ने जांच कर कारवाई करने की मांग की है.
किसान का कहना है कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों को मिलन के राइस मिल पर धान पहुंचाने की सलाह दी जाती है. राइस मिल पर किसानों द्वारा धान पहुंचाने पर कोई ठोस सबुत नहीं दिया जाता है. मिलरों द्वारा केवल सादे कागज पर किसानों को धान का वजन दे दिया जाता है. बाद में किसी प्रकार की गड़बड़ी पर मिलर एवं पैक्स अध्यक्ष दोनों मुकरने लगते हैं. साक्ष्य के अभाव में किसान की फरियाद भी कहीं नहीं सुनी जाती है. पैक्स अध्यक्ष एवं मिलरों के गठजोड़ व मनमानी एवं धान खरीद में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों से सीधे मिलर के यहां धान पहुंचा कर पैक्स अध्यक्ष द्वारों किसानों पर बोझ डाल दिया जाता है. नेर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भूषण कश्यप ने इस संदर्भ में कहा है कि राशि के अभाव में प्रथम किस्त में 557 क्विंटल की जगह पांच सौ पच्चास क्विंटल का एडवाइस भेजा गया था. उक्त किसान को दो क्विंटल 60 किलो का पैसा भुगतान करने को कहा गया है. इधर मखदुमपुर बीडीओ राजेश कुमार दिनकर इस बाबत कहा है कि किसान ने आवेदन दिया है जांच कर उक्त मामले में कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर बांटी गयी मिठाई
जहानाबाद सदर. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव चन्द्रेश्वर बिंद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 65वां जन्म दिन पर अपने पैतृक गांव वाला बिगहा में ग्रामीणों के बीच मिठाई वितरित किया तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दीर्घायु होने की कामना की. मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में राजदेव बिंद, राजू निषाद, प्रकाश बिंद, अजय चौहान, रंजन कुमार, शंकर वर्मा, निंरजन कुमार, तुलसी बिंद, प्रेमचन्द्र चौहान, सुधीर कुमार, अजीत प्रसाद, रामजी केवट समेत कई लोग उपस्थित थे.
नशा के खिलाफ अलख जगाने निकले कलाकार
मद्य निषेध अभियान के लिए कला जत्था की तीन टीम का हुआ है गठन
डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना
जिले के सभी 93 पंचायतों में चलायेगें जागरूकता अभियान
जहानाबाद. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी को लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जहानाबाद जिले में तीन कला जत्था टीमों का गठन किया गया है जो सभी 93 पंचायतों में शराबबंदी से होने वाले लाभ के बारे में गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताएंगे. बुधवार को कारगील चौक पर जिले के तीनों टीमों के कलाकारों को झंडी दिखाकर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा आरक्षी अधीक्षक आदित्य कुमार ने रवाना किया. इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों ने कलाकारों का हौसला अाफजाई करते हुए कहा कि पूरी तन्मयता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाएं. जिले में नशा के विरुद्ध शंखनाद के लिए शिक्षा विभाग की यह तीनों टीमें जिले के मखदुमपुर, रतनी तथा काको प्रखंड के नौ पंचायतों के विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगें. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ओमप्रकाश सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत पासवान, जिला कला सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार गौतम, कार्यक्रम समन्वयक कौशलेंद्र कुमार, आइटी समन्वयक संतोष केशरी तथा कई कलाकार उपस्थित थे.
संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि कला जत्था की टीम नंबर एक ने टीम लीडर विश्वजीत कुमार अलबेला के नेतृत्व में मध्य विद्यालय कोहरा टेहटा तथा सुगांव में कार्यक्रम प्रस्तुत की. टीम नंबर दो अरबिंद कुमार आजोश के नेतृत्व में मध्य विद्यालय कसवां नेहालपुर तथा नोआंवा में कार्यक्रम प्रसतुत किये.
नंबर तीन के टीम लीडर विजया लक्ष्मी पासवान के नेतृत्व में मध्य विद्यालय डेढसैया पिंजौरा तथा नेरथुआ में कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें