8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालकों को बेहोश कर ट्रक को अपराधियों ने किया अगवा

कलपा के नक्सल प्रभावित बदहर के बधार में मिले दोनों चालक बेहोशी हालत में ताड़ के पेड़ से बंधे थे रोहतास निवासी, ड्राइवर राजस्थान से चल कर पटना में माल किया था अनलोड बोलेरो सवार अपराधियों ने फर्जी अधिकारी बता घटना को दिया अंजाम जहानाबाद : अपने को फाइनांस कंपनी का अधिकारी बता बोलेरो पर […]

कलपा के नक्सल प्रभावित बदहर के बधार में मिले दोनों चालक

बेहोशी हालत में ताड़ के पेड़ से बंधे थे रोहतास निवासी, ड्राइवर
राजस्थान से चल कर पटना में माल किया था अनलोड
बोलेरो सवार अपराधियों ने फर्जी अधिकारी बता घटना को दिया अंजाम
जहानाबाद : अपने को फाइनांस कंपनी का अधिकारी बता बोलेरो पर सवार अपराधियों ने बुधवार की रात दो चालकों को धोखे से नशीली पदार्थ खिला दिया और उनके एक नये ट्रक को अगवा कर लिया. दोनों चालक एक ही ट्रक पर थे और रिश्ते में चचेरे भाई हैं. ट्रक को अगवा करने के बाद अपराधियों ने दोनों चालकों को बेहोशी हालत में जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के कलपा ओपी अंतर्गत नक्सल प्रभावित बदहर गांव के समीप बधार में ताड़ के पेड़ में बांध दिया था.
गुरुवार को सूचना पाकर कलपा ओपी के प्रभारी लाल बहादूर यादव बदहर पहुंचे और बेहोशी हालत में पेड़ से बंधे चालकों को अपने कब्जे में लेकर यहां सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. होश आने पर चालकों में एक ने अपना नाम विजेंद्र मेहता और दूसरे ने विकास कुमार बताया है. दोनों रोहतास जिले के गोरारी, काराकाट थाना क्षेत्र के बुढ़ावल गांव के निवासी हैं. इनके पास से मतदाता पहचान पत्र, कुछ विजिटिंग कार्ड, मोबाइल और राजस्थान के दौसा जिला क्षेत्र के महवा के समीप संचालित दादू इलेक्ट्रॉनिक धर्मकांटा का वाहन वजन मापी की रसीद मिली है. कलपा ओपी प्रभारी के द्वारा सूचना पाकर चालकों के परिजन और ट्रक के मालिक धनंजय सिंह व अरुण सिंह जहानाबाद आये और पुलिस से संपर्क किया.
बताया गया है कि बीआरओ आइजीइ 5146 नंबर का नया ट्रक धनंजय व अरुण सिंह दोनों भाई के संयुक्त नाम से था. प्रथमदृष्टया ट्रक को अगवा किये जाने का मामला है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
राजस्थान से पटना के लिए चला था ट्रक
पैड लदा ट्रक 13 फरवरी को राजस्थान से पटना के लिए चला था. उस दौरान भरतपुर बाईपास महवां, दौसा राजस्थान के समीप दादू इलेक्ट्रॉनिक धर्मकांटा पर गाड़ी का वजन कराया गया था. बुधवार को शाम में वाहन पर लदे पैड पटना में अनलोड किया गया था. ट्रक मालिक को शाम में चालक से बात भी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें