19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव दलीय आधार पर हो: माले

माले व खेमस कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर दिया धरना जहानाबाद, सदर : पंचायत चुनाव दलीय आधार पर करने, राशन के बदले नकद योजना लागू करने पर रोक लगाने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले एवं खेमस ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं […]

माले व खेमस कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर दिया धरना

जहानाबाद, सदर : पंचायत चुनाव दलीय आधार पर करने, राशन के बदले नकद योजना लागू करने पर रोक लगाने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले एवं खेमस ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार पंचायत चुनाव में शौचालय की शर्त लगाकर गरीब एवं कमजोर तबकों के लोगों को पंचायत से बाहर करने की साजिश कर रही थी. लेकिन भाकपा माले के नेतृत्व में गरीब-गुरबों की एकता व जुझारू आंदोलन के कारण सरकार को पीछे हटना पड़ा. फिर यह सरकार दलीय आधार पर पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती है.
देश की कई राज्यों में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर कराया गया है. माले नेताओं ने सरकार से पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर कराने की मांग की है. धरना में माले नेताओं ने प्रशासन से शौचालय निर्माण करने वालों को शीघ्र लाभ देने, शहीद भगत नगर में जलजमाव से निजात दिलाने तथा परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव के निवासी मणि शर्मा को दलित एवं गरीब परिवार को पिटने वालों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. धरना की अध्यक्षता खेमस के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रविदास ने किया. जबकि धरना को माले के राज्य कमेटी सदस्य रामाध्यान सिंह, रामवली यादव, माले के जिला सचिव श्री निवास शर्मा खेमस के जिला सचिव प्रदीप कुमार, नगर सचिव संतोष कुमार केशरी, विनोद भारती, कुंती देवी, वसी अहमद, इन्द्रेश पासवान, ललन किशोर आजाद, जगदीश पासवान, शिवशंकर प्रसाद समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें