18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सशस्त्र अपराधियों ने पलंबर मिस्त्री को मारी गोली

दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग शहर के मदारपुर के समीप सरेशाम दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम जख्मी युवक को किया गया पटना रेफर युवक के ससुराल पक्ष के लोगों ने दी थी धमकी जहानाबाद : नगर थाना के मदारपुर और एसएन सिन्हा कॉलेज के बीच सड़क पर सशस्त्र अपराधियों ने पलंबर […]

दहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग

शहर के मदारपुर के समीप सरेशाम दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
जख्मी युवक को किया गया पटना रेफर
युवक के ससुराल पक्ष के लोगों ने दी थी धमकी
जहानाबाद : नगर थाना के मदारपुर और एसएन सिन्हा कॉलेज के बीच सड़क पर सशस्त्र अपराधियों ने पलंबर मिस्त्री विश्वनाथ यादव (30 वर्ष) को गाली मार दी. युवक को बाएं हाथ में गोली लगी है. यहां सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. यह घटना शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे हुई. घायल मिस्त्री परसबिगहा थाना क्षेत्र के मेदनीचक गांव का निवासी है.
अपराधियों ने दहशत कायम करने के लिए दो चक्र हवाई फायरिंग भी की. घटना का कारण युवक के ससुराल पक्ष के लोगों के साथ विवाद बताया गया है. सदर अस्पताल में घायल युवक ने बताया की वह शाम में काम कर अपनी बाइक से जहानाबाद की ओर आ रहा था. इसी दौरान घात लगाए दो अपराधियों ने फायरिंग की. गोली चलने से वह बाइक से गिर गया और एक अपराधी ने उसके बाएं हाथ में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े.
उसमें उसके पहचान वाले मदारपुर निवासी योगेंद्र यादव ने उसे आनन-फानन में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घायल युवक ने हमले के पीछे अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है. उसने बताया कि इसलामचक के शैलेश नामक युवक मोबाइल फोन पर उसे घमकी दी थी. यह भी बताया कि उसकी पत्नी मन्द बुद्धी की है जिसे वह रखना नहीं चाहता है. उसे अल्पावास गृह में रखा गया है. उसके ससुर प्रति माह छह हजार रुपये देने की मांग करते हैं. धमकी देने वाला युवक शैलेश रिश्ते में उसका साला लगता है. मामले की तहकीकात की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें