20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सगे-संबंधियों के घरों में भी छापेमारी

सगे-संबंधियों के घरों में भी छापेमारी हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए कल्पा व कड़ौना पुलिस का दो तरफा अभियानतीन दिन पूर्व हुए हत्याकांड के सभी नामजद हैं फरारजहानाबाद. कलपा ओपी के दाउदपुर गांव के पश्चिम इसेबिगहा निवासी किसान शिववली बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. हत्याकांड के सभी […]

सगे-संबंधियों के घरों में भी छापेमारी हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए कल्पा व कड़ौना पुलिस का दो तरफा अभियानतीन दिन पूर्व हुए हत्याकांड के सभी नामजद हैं फरारजहानाबाद. कलपा ओपी के दाउदपुर गांव के पश्चिम इसेबिगहा निवासी किसान शिववली बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. हत्याकांड के सभी नामजद आरोपित गिरफ्तारी के भय से फरार हैं, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस अब उसके सगे-संबंधियों के घरों में छापेमारी शुरू की है. 13 जनवरी की रात बाइक सवार अपराधियों ने पटवन कर रहे शिववली बिंद की लोहे की रॉड और लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में इसेबिगहा गांव के निवासी मधीर बिंद सहित छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. कल्पा ओपी के प्रभारी लाल बहादुर यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस विस्टौल, कुमारू बिगहा, बरमाचक गांव में छापेमारी की ,लेकिन पुलिस आने की भनक पाकर आरोपित फरार हो गये. गिरफ्तारी के भय से सभी आरोपित अलग-अलग बंटकर भूमिगत हो गये हैं. इस बीच अभियुक्तों के उनके सगे-संबंधियों के घरों में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली है. जिसके आलोक में पुलिस की दबिश तेज हो गयी है. संबंधियों के घरों में छापेमारी शुरू की गयी है. इस बीच कुमारू बिगहा के समीप गन्ने की खेत में अवैध शराब भठ्ठियों के संचालित रहने की सूचना पर भी खेत में छापेमारी की गयी. इसके पूर्व मठिया, कुमारूबिगहा के आसपास आधे दर्जन अवैध भठ्ठियों को कल्पा पुलिस ने नष्ट किया था. उधर हत्या के मामले में कड़ौना ओपी की पुलिस भी छापेमारी कर दोहरा दवाब बना रही है. मृतक शिववली बिंद कड़ौना ओपी के इसेबिगहा के निवासी थे. हत्याकांड के आरोपितों को पकड़ने के लिए कल्पा व कड़ौना पुलिस सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें