जहानाबाद सदर : अब हर हाल में ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगेगी. जिले के बालू घाटों से ही ओवरलोडिंग पर नकेल कसा जायेगा. सड़क मार्ग पर बालू लदे जो भी ओवरलोड वाहन पकड़े जायेंगे तो संबंधित बालू घाट के संवेदक पर भी कार्रवाई होगी. वाहनों से जुर्माने की राशि वसूली जायेगी. यह निर्णय माइनिंग कमेटी की बैठक में लिया गया . समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को एसडीओ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी थी.
बैठक में खनन पदाधिकारी के अलावा परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि जिले के बालू घाटों पर ही ट्रकों और ट्रैक्टर पर निर्धारित मात्रा से अधिक बालू लादे जाते हैं और उसकी बिक्री की जाती है. ओवर लोडिंग के खिलाफ प्रशासन सख्त हुआ और माइनिंग कमेटी की बैठक बुलायी. एसडीओ ने ओवर लोडिंग के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए निर्देशित किया की जिस बालू घाट पर ओवर लोडिंग की जायेगी , इसकी जांच वाहन चालकों को दिये गये चालान से किया जायेगा. चालान से स्पष्ट होगा की किस घाट से बालू का उठाव ट्रक पर किया गया है.
ओवरलोड की हालत में वाहन से जुर्माना तो वसूला ही जायेगा साथ ही संबंधित घाट के संवेदक पर भी कार्रवाई होगी.जिले में बालू घाटों की संख्या 14 है. जहां से बालू का उठाव कर विभिन्न वाहनों से दूसरे जिले में ले जाकर बिक्री की जाती है. बालू घाट पर ओवर लोडिंग न हो इसके लिए बैठक में निगरानी कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. गठित कमेटी के अधिकारी अपने-अपने निर्धारित घाटों पर नजर रखेंगे. औचक निरीक्षण करेंगे और ओवरलोडिंग पकड़े जाने पर वहीं पर संवेदक और वाहन मालिक व चालक पर फौरी कार्रवाई करेंगे.
ओवरलोडिंग को अापराधिक मामला मानते हुए एफआइआर दर्ज करने की भी कार्रवाई होगी. इन आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश एसडीओ ने दिया है और साफ कहा है कि ओवरलोडिंग के मामले में प्रशासन किसी तरह की नरमी नहीं बरतेगी.बैठक में ईंट भट्ठाें के संचालन पर भी विमर्श किया गया. जिले में अवैध रूप से संचालित 13 ईंट भट्ठों को बंद करने का निर्णय लिया गया. साथ ही वैसे ईंट भट्ठे के संचालकों पर भी कारवाई करने को निर्देशित किया गया जो प्रदूषण नियंत्रण का प्रमाणपत्र नहीं लिए हैं. इस मामले में जांचोपरांत ठोस कारवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एडीएम रामईश्वर प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह सभी अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष उपस्थित थे.