Advertisement
दोस्तों को दी बधाई, बड़ों से लिया आशीर्वाद
जहानाबाद (नगर) : हैप्पी न्यू इयर 2016 न कोई रोक-टोक और न ही कोई बंधन , नये उमंग के साथ शुरू हुए नव वर्ष पर लोगों ने जम कर मौज-मस्ती की . देर रात से आरंभ होकर दिन भर बधाईयों का दौर चलता रहा . रात के 12 बजते ही पटाखों की धमक से माहौल […]
जहानाबाद (नगर) : हैप्पी न्यू इयर 2016 न कोई रोक-टोक और न ही कोई बंधन , नये उमंग के साथ शुरू हुए नव वर्ष पर लोगों ने जम कर मौज-मस्ती की . देर रात से आरंभ होकर दिन भर बधाईयों का दौर चलता रहा . रात के 12 बजते ही पटाखों की धमक से माहौल गूंजायमान हो गया . नौजवान सड़कों पर निकल कर जमकर थिरके . इसी बीच देर रात से ही कई जगहों पर पाटियों का सिलसिला शुरू हो गया .
सड़क किनारे डीजे सेटअप के साथ जमे युवाओं की टोली ने संगीत की स्वर पर जमकर थिरके . पहली जनवरी का दिन होने के कारण शहरवासियों का मिजाज भी पूरी तरह नये साल के रंग में रंगा था . लोगों ने अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुफ्त उठाया .लोगों ने सगे -संबंधियों को मैसेज ,मेल और फोन कर नव वर्ष में नयी उम्मीदों के पूरे होने की कामना की . शहर के होटलों एवं रेस्टोरेंट में लोग म्यूजिक पर नाचते रहे. केक काट कर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया व गुब्बारे फोड़े गये .
पहले से थी जश्न की तैयारी :
नववर्ष में नयी उम्मीदों के साथ डीजे और ऑर्केस्ट्रा की धुन पर पूरा शहर झुमा . नये साल 2016 के अागाज को यादगार बनाने के लिए नौजवानों ने पूरी तैयारी कर रखी थी शहर के कई होटलों व रेस्त्रां में युवाओं ने एडवांस बुकिंग करा रखी थी . जहां स्कुली छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की आवाजाही जारी रही . घर-परिवार में भी पिकनिक मनाने के लिए लोग अहले सुबह ही पिकनिक स्पॉट की ओर निकलने लगे . शहर के स्टेशन , काको मोड़, निचली रोड समेत कई जगहों पर यूथ क्लबों के लोग डीजे की धुन पर थिरकते दिखायी दिये . वहीं होटल मालिको ने भी नववर्ष को रंगीन बनाने के लिए आकर्षक तरीके से होटलों की सजावट कर रखी थी .
जमकर बिके गुलाब :
नव वर्ष पर प्रियजनों को गिफ्ट करने के लिए लोगों ने रेड रोज की जम कर खरीदारी की . सुबह से ही अरवल मोड़ स्थित फूल मंडी में पहुंच कर रेड रोज की खरीदारी की . खासकर युवाओं में इसको लेकर काफी क्रेज दिखा.
लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए फूल विक्रेताओं ने भी जम कर मुनाफा कमाया . एक रेड रोज 50 से 60 रुपये तक बिकी . वहीं रेड रोज से बना गुलदस्ता तो सैकड़ों में बिका . हालांकि बाजार में पिंक , एलों , परपल कलर का रोज भी उपलब्ध था लेकिन रेड रोज की डिमांड काफी अधिक थी मटन व चिकेन शॉप पर रही भीड़:
नववर्ष को लेकर एक तरफ जहां लोग वाइन शॉप पर भीड़ दिखी वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसा ही नजारा मीट और चिकेन शॉप पर भी दिखा . सुबह से ही मटन व चिकेन की खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया . कई लोगों ने तो इसके लिए अग्रिम बुकिंग तक करा रखी थी .
पनीर और दूध भी जमकर बिके :
नववर्ष के अवसर पर नॉनवेज से इतर वेज खाने वाले लोगों की भीड़ पनीर व दूध खरीदने के लिए होटलों तथा दूध स्टॉलों पर देखी गयी . इसके अलावा शहर के हॉट बाजार पर भी ताजे फलों व सब्जियों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही . नववर्ष के अवसर पर अपने घर आये मित्रों व रिश्तेदारों के स्वागत के लिए लोगों ने ड्राइफ्रुड की भी खरीदारी की .
मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: नववर्ष के अवसर पर मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही. नववर्ष की शुरुआत लोग भगवान की पूजा-अर्चना के साथ करना चाह रहे थे इसको लेकर मंदिरों में भीड़ देखी गयी.विशेष कर गोरक्षणी देवी मंदिर,साईं धाम मंदिर आदि में भीड़ देखी गयी.
बराबर में उमड़ी पिकनिक मनाने वालों की भीड़: जिले का एेतिहासिक पर्यटन स्थल बराबर की वादियों में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ रही.जिले के अलावा अन्य जिलों से भी काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए जुटे थे.
नववर्ष पर बराबर की वादियां एवं पहाड़ों की चोटियों पर दिन भर डीजे के धुन पर लोग नाचते-गाते नजर आये.सुरक्षा को लेकर चौकस रही पुलिस : सुरक्षा को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह चौकस दिखी . शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी . जवानों की नजर विशेष रूप से शराबियों व हुड़दंगियों पर थी ,जिससे शराबियों में हड़कंप मची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement