10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकतर व्यावसायिक प्रतष्ठिान बंद रहे

अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेजहानाबाद .नये साल की सुबह का आगाज होते ही छोटे ने बड़ों को पैर छूकर आशीष प्राप्त किया . शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र बभना , सिकरिया, शाहपुर ,अमैन, धनगांवा , एरकी ,कोड़ौना आदि कई गांव में खेतों पर पिकनिक मनाते देखे गये. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए खेत – […]

अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेजहानाबाद .नये साल की सुबह का आगाज होते ही छोटे ने बड़ों को पैर छूकर आशीष प्राप्त किया . शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र बभना , सिकरिया, शाहपुर ,अमैन, धनगांवा , एरकी ,कोड़ौना आदि कई गांव में खेतों पर पिकनिक मनाते देखे गये. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए खेत – खलिहान व बाग-बागिया पिकनिक स्थल के रूप में केंद्र बिंदु बना रहा है. वहीं घरेलु महिलाओं ने भिन्न -भिन्न प्रकार के व्यंंजन अपने परिवार के लिए बनाये . शहरी क्षेत्र के इंडोर स्टेडियम , एरोड्राॅम , बाजार समिति , गांधी मैदान आदि कई जगहों पर महिला – बड़े बुजुर्ग एवं युवाओं ने घर का बना खाना खा कर देर से निकले गुन-गुने धूप का पूरे दिन मजा लिया. वहीं खेल मैदान में लोग बैट बॉल खेलकर आनंद उठाया. शहर से लेकर गांव तक मजदूर वर्ग भी अपना काम शुक्रवार को बंद रख अपने परिवार के साथ दिखे. राज मिस्त्री नारायण राम , बुचन राम सहित कई लोगों ने बताया कि सालो भर तो काम ही करना है नव वर्ष पर काम बंद कर परिवार के साथ गुजारने का प्लान पूर्व से ही बना लिया था. शहर की व्यावसायिक दुकानें भी अधिकतर बंद थी. अमैन सहित कई गांव में युवा छात्र -छात्रा ने रंग बिरंगे रंगोली एवं हैप्पी न्यू इयर 2016 का आकर्षक आकृति बना रखी थी. पूर्व मुखिया नरेश प्रसाद सिंह ने छोटू ,शिवम की कला से प्रभावित होकर पुरस्कृत किया. इधर कार्यालय कर्मी अपना कामकाज निबटा कर जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें