अंतर कलह की भेंट चढ़ा संगठनात्मक चुनाव अध्यक्ष के एकल पद परआये दो-दो व्यक्तियों के नाम जहानाबाद . राजद सांगठनिक चुनाव में पूर्व से चली आ रही अंतर कलह रविवार को खुलकर सामने आ गयी. राजद प्रखंड अध्यक्ष का संगठनात्मक चुनाव अंतर कलह की भेट चढ़ गयी .कई प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष के रूप में एक पद पर दो नाम आने से पारदर्शी चुनाव संपन्न होने का दावा खोखला साबित होता दिख रहा है.पूर्व से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद द्वारा दो-दो सूची जारी होना कार्यकर्ता में चर्चा का विषय बना था. वहीं दूसरे तरफ रविवार को कई प्रखंडों में अध्यक्ष के एक पद पर दो नाम के आने से पार्टी में अंतर कलह को नाकारा नहीं जा सकता है. हुलासगंज प्रखंड में रविवार को जिले से आये लिस्ट में प्रखंड अध्यक्ष के पद पर राणा प्रताप सिंंह का नाम दरशाया गया है.जबकि रविवार को ही जिला राजद के प्रवेक्षक अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुलासगंज में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. प्राथमिक विद्यालय हुलासगंज में हुई बैठक राजद इकाई का संगठनात्मक चुनाव किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से धमेंद्र यादव को राजद का प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. बैठक में मोहन सिंह पटेल ,गोर्वर्द्धन यादव,सत्येंद्र यादव, पूर्व प्रमुख, राजनंदन यादव, पूर्व सरपंच विरेंद्र यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर घोसी प्रखंड में भी कुछ इसी तरह का नतीजा देखने को मिला है.जिले से जारी लिस्ट में रामदीप यादव को प्रखंड अध्यक्ष का नाम दरशाया गया है. जबकि इसरा इकाई में निर्वाची पदाधिकारी विनोद कुमार की देखरेख में मिथिलेश कुमार हिमांशु को प्रखंड अध्यक्ष के रूप में चुना गया है.
BREAKING NEWS
अंतर कलह की भेंट चढ़ा संगठनात्मक चुनाव
अंतर कलह की भेंट चढ़ा संगठनात्मक चुनाव अध्यक्ष के एकल पद परआये दो-दो व्यक्तियों के नाम जहानाबाद . राजद सांगठनिक चुनाव में पूर्व से चली आ रही अंतर कलह रविवार को खुलकर सामने आ गयी. राजद प्रखंड अध्यक्ष का संगठनात्मक चुनाव अंतर कलह की भेट चढ़ गयी .कई प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement