बटन बिगहा गांव में मूलभूत सुविधाओं का टोटावंशी (अरवल). बटन बिगहा गांव के ग्रामीणों ने बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य , नाली-गली आदि की विकास करने की मांग की है. ग्रामीण संजय कुमार सिंह ने बताया कि शहीद जगदेव प्रसाद के जमाने में इस गांव में बिजली से चकाचौंध रहता था. 80 के दशक के बाद चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी. इसी दौरान चोरों ने बिजली तारों की चोरी कर ली. उस समय भी किसान तार के लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई. लेकिन विभाग द्वारा तार का आवंटन नहीं किया गया. उसके बाद से बिजली अब तक गांव नहीं पहुंची. जबकि गांव के अगल-बगल बिजली है ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं होने से गांव के स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. शाम में बच्चों को कम रौशनी वाले लालटेन या बैटरी से जले बल्ब के सहारे अपनी पढ़ाई करते हैं. उच्च शिक्षा के लिए तीन किलोमीटर पैदल रामगढ़ माली इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं. गांव से आठ किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र है. जहां गंभीर रूप से बीमार मरीजों को खाट पर लाद कर ले जाना पड़ता है. गांव में नाली व गलियों की मरम्मत नहीं होने से स्थिति खराब है. कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों से सड़क, नाली निर्माण की मांग की है बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में माली पंचायत के मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि नाली-गलियों की निर्माण शीघ्र करवाया जायेगा. पंचायत में राशि आवंटित होते ही इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा .
BREAKING NEWS
बटन बिगहा गांव में मूलभूत सुविधाओं का टोटा
बटन बिगहा गांव में मूलभूत सुविधाओं का टोटावंशी (अरवल). बटन बिगहा गांव के ग्रामीणों ने बिजली, शिक्षा एवं स्वास्थ्य , नाली-गली आदि की विकास करने की मांग की है. ग्रामीण संजय कुमार सिंह ने बताया कि शहीद जगदेव प्रसाद के जमाने में इस गांव में बिजली से चकाचौंध रहता था. 80 के दशक के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement