करेंट लगने से युवक की मौत आक्रोशितों ने किया पांच घंटे सड़क जाम अधिकारियों के हस्तक्षेप से हुई यातायात बहालफोटोकुर्था (अरवल). छतोई गांव में बुधवार की अहले सुबह एक युवक की मौत करेंट से हो गयी . प्राप्त जानकारी के अनुसार छतोई गांव निवासी स्व रामवचन यादव के 35 वर्षीय पुत्र रामाश्रय यादव जो बुधवार को लगभग चार बजे सुबह घर से शौच के लिए जा रहा था, तभी घर से चंद कदम की दूरी पर गिरी 440 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुर्था- गया मुख्य मार्ग एसएच 69 को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये मुआवजा, इंदिरा आवास, विधवा पेंशन की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही कुर्था थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार,मानिकपुर ओपी अध्यक्ष कामेश्वर सिंह,अंचलाधिकारी फिरोज एकबाल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जाम हटाने की कोशिश की, परन्तु ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे . हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया गया.वहीं मुखिया बेबी देवी द्वारा कबीर अन्येष्टी के तहत 3 हजार रुपये नकद दिये गये. बीडीओे द्वारा कहा गया कि इंदिरा आवास के लिए जिले के आला अधिकारियों से बात की जायेगी तब जाकर सड़क जाम कर रहे लोग माने. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया. पांच घंटे तक लगातार सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी,जिससे यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ा.
BREAKING NEWS
करेंट लगने से युवक की मौत
करेंट लगने से युवक की मौत आक्रोशितों ने किया पांच घंटे सड़क जाम अधिकारियों के हस्तक्षेप से हुई यातायात बहालफोटोकुर्था (अरवल). छतोई गांव में बुधवार की अहले सुबह एक युवक की मौत करेंट से हो गयी . प्राप्त जानकारी के अनुसार छतोई गांव निवासी स्व रामवचन यादव के 35 वर्षीय पुत्र रामाश्रय यादव जो बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement