हुलासगंज : किसी भी विद्यालय में एमडीएम बंद रहने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एक माह का वेतन काट दिया जायेगा. साथ ही बच्चों की उपस्थिति कम रहने पर भी उन पर कार्रवाई होगी. डीइओ बिजुली राम ने कहा कि प्रधानाध्यापक वर्ग 1 से 12 वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं का खाता खुलवायें.
आरटीजीएस के माध्यम से ही छात्रों को पोशाक,छात्रवृति एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा. डीइओ ने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम रहने पर चिंता व्यक्त करते हुए अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेंजे साथ ही यह भी देखें कि उनका बच्चा विद्यालय पहुंचा है या नहीं.
मंगलवार को डीइओ ने हुलासगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय भगवानुपर जाकर बीते दिन हुई घटना की विस्तृत जानकारी ली. स्कूल में गंदगी देख डीइओ भड़क गये और साफ-सफाई के लिए प्रधानाध्यापक दुधेश्वर प्रसाद सिंह को निर्देश दिया. ग्रामीणों की शिकायतें सुनने पर कल की घटना को प्रधानाध्यापक की लापरवाही का नतीजा बताया.
उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक पर भी कार्रवाई की जायेगी. हाईस्कूल हुलासगंज में निरीक्षण के दौरान मात्र दस विद्यार्थी उपस्थित थे. जबकि आठ शिक्षक बिना सूचना के फरार पाये गये. उन्होंने प्रधानाध्यापक बालेश्वर चौधरी को निर्देश दिया कि नियमित रूप से उपस्थित होने वाले छात्र -छात्राओं की सूची को ही छात्रवृति के लिए भेजें .
अनुदानित हाईस्कूल बाबा रामदेव दास सुहानी बिगहा के निरीक्षण के समय सभी कक्षाएं खाली पायी गयी. उन्होंने कार्रवाई करने का निर्देश दिया.