10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण का लाभ : प्रो0 नवल

आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण का लाभ : प्रो0 नवलएक पखवारा तक चलने वाले कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान ,रंगोली व लेखन प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गयेरंगोली प्रतियोगिता में श्रेया रहीं अव्व्ल ,लेखन साहिल प्रथम जबकि सेमिनार में सौम्या रहीं आगेसभी प्रतिभागियों को चेयरमैन ने किया पुरस्कृत फोटो -06 जहानाबाद(नगर). मानस विद्यालय में सीबीएसइ […]

आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण का लाभ : प्रो0 नवलएक पखवारा तक चलने वाले कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान ,रंगोली व लेखन प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गयेरंगोली प्रतियोगिता में श्रेया रहीं अव्व्ल ,लेखन साहिल प्रथम जबकि सेमिनार में सौम्या रहीं आगेसभी प्रतिभागियों को चेयरमैन ने किया पुरस्कृत फोटो -06 जहानाबाद(नगर). मानस विद्यालय में सीबीएसइ द्वारा प्रायोजित अभिव्यक्ति श्रृंखला के तहत भिन्न -भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया . इस श्रृंखला के तहत एक पखवारा तक चलने वाले स्वच्छता अभियान से लेकर परिचर्चा तथा रंगोली व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ . परिचर्चा एवं लेखन का विषय था वर्तमान परिवेश में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री अब्दुल कलाम आजाद के विचार व आरक्षण की उपादेयता . परिचर्चा में भाग लेते हुए संस्था के चेयरमैन प्रो नवल किशोर ने कलाम साहब के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दौर अत्यंत संवेदनशील है . ऐसे महान विभुतियों के गुणों को आत्मसात करने की जरूरत है. साथ ही आरक्षण का आधार पूर्णत: आर्थिक करने की आवश्यकता है . इस मौके पर छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनाये गये थे . रंगोली प्रतियोगिता में दशम् वर्ग की छात्रा श्रेया को प्रथम , शालु को द्वितीय एवं व रोमिका की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ . जबकि लेखन प्रतियोगिता में साहिल को प्रथम , शिवम् को द्वितीय ,पियुष को तृतीय , सेमिनार में सौम्या का प्रथम , प्रकाश को द्वितीय , अपूर्व को तृतीय स्थान मिला . सभी प्रतिभागियों को चेयरमैन द्वारा पुरस्कृत किया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें