श्रृगांर दुकान से 40 हजार की चोरी किराना दुकान को चोरों ने बनाया निशाना फोटो-04 जहानाबाद(नगर). गांधी नगर मोहल्ला स्थित केंद्रीय विद्यालय के समीप संचालित श्रृंगार एवं कॅास्मेटिक दुकान से 40 हजार रुपए मूल्य के सामान चोरों ने चुरा लिये . शुक्रवार की रात गुमटीनुमा इस दुकान का गेट तोड़कर चोरों ने कॉस्मेटिक सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया . शनिवार की सुबह जब दुकान संचालक पूर्वी उंटा निवासी नरेंद्र सिंह अपनी दुकान पर आया तो दुकान का गेट टुटा देख उसके होश उड़ गये . जब वह दुकान के अंदर देखा तो दुकान में रखे करीब 40 हजार रुपए मूल्य के कॉस्मेटिक सामग्री गायब थे . इस संबंध में दुकानदार ने नगर थाने को सुचित किया है . पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह मगध ग्रामीण बैंक से 25 हजार रुपया लोन लेकर रोजगार शुरू किया था . इसी दुकान से होने वाली आमदनी से उसके परिवार का भरण -पोषण होता था . वह श्रृंगार का सामान बेचने के साथ ही चाय और अंडा भी बेचा करता था . शुक्रवार की रात 8:45 बजे वह दुकान बंद कर मदारपुर स्थित अपने घर चला गया था . शनिवार की सुबह जब वह दुकान पर आया तो दुकान का गेट टुटा पाया . दुकान के अंदर देखने पर श्रृंगार के सभी सामान गायब थे . इधर नगर थाना क्षेत्र के ही पूर्वी उंटा में संचालित उदर प्रकाश साव के किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाया . वेंटीलेटर के सहारे चोर दुकान में प्रवेश कर गये तथा आठ हजार रुपया नगद की चोरी कर ली . उक्त दुकान में चार माह पूर्व भी चोरी की घटना हुई थी उस समय चोर सिर्फ नकदी ही ले गये थे .
BREAKING NEWS
श्रृगांर दुकान से 40 हजार की चोरी
श्रृगांर दुकान से 40 हजार की चोरी किराना दुकान को चोरों ने बनाया निशाना फोटो-04 जहानाबाद(नगर). गांधी नगर मोहल्ला स्थित केंद्रीय विद्यालय के समीप संचालित श्रृंगार एवं कॅास्मेटिक दुकान से 40 हजार रुपए मूल्य के सामान चोरों ने चुरा लिये . शुक्रवार की रात गुमटीनुमा इस दुकान का गेट तोड़कर चोरों ने कॉस्मेटिक सामान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement