अरवल विधानसभा क्षेत्र अरवल. वोटिंग प्रतिशत 2015 विस 2014 लोकसभा 2010 विस 53.06% 53% 47.11%इंट्रो- अरवल विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. यहां 53.06 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. क्षेत्र के सभी 228 बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बीच सुरक्षित माहौल में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलाके में आगे की विकास का खाका खींचा. बुजुर्ग से लेकर महिलाओं तक में खासा उत्साह देखा गया. सबने अपनी बारी का इंतजार कर इवीएम के जरिये पसंदीदा प्रत्याशी पर बटन दबाया. मुख्य खबर 53 फीसदी वोटरों ने उत्साह से किया मतदानअरवल. लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने के क्रम में शुक्रवार को अरवल विधानसभा क्षेत्र में 53.06% प्रतिशत मतदाताओं ने अपना कर्तव्य निभाया. क्षेत्र के सभी 228 बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बीच सुरक्षित माहौल में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलाके में आगे के विकास का खाका खींचा. बुजुर्ग से लेकर महिलाओं तक में खासा उत्साह देखा गया. सबने अपनी बारी का इंतजार कर इवीएम के जरिये पसंदीदा प्रत्याशी और उनके चुनाव चिह्न पर बटन दबाया. मतदान को लेकर अहले सुबह से ही महिला मतदाताओं की तैयारी शुरू हो गयी थी. पुरुषों के साथ कदमताल करते हुए वे पूरी तन्मयता से अपनी जवाबदेही के निर्वहन में जुटी रहीं. विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 41 सैदपुर धावा पर बुढ़ापे पर जोश हावी रहा. यहां खनगाह निवासी चंद्रकली देवी (101 वर्ष) मतदान करने के लिए अपने पोते की गोद चढ़ कर आयी. मतदान केंद्र संख्या, 18 जीए उवि पर 90 वर्षीय अब्दुल वाजिद खां ने पूरे जोश से वोट डाला. युवा मतदाताओं में भी वोट डालने को लेकर खासा उत्साह देखा गया. पहली बार वोटर बने धीरज कुमार ने मतदान केंद्र संख्या 36 गांधी पुस्तकालय पर मतदान किया. क्षेत्र में मतदान के दौरान प्रशासनिक अमला सजग देखा गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पर्यवेक्षक और चुनाव से जुड़े अफसरों ने मतदान प्रक्रिया की लगातार माॅनीटरिंग की. पैट्रालिंग मजिस्ट्रेट और फलाइंग स्क्वायड भी चौकन्ना रहा. डीएम आलोक रंजन घोष ने सैदपुर धावा मतदान केंद्र संख्या 41 पर जाकर अपना मत दिया. किसी भी मतदान केंद्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वोट पड़े 8 बजे-4.0% 9 बजे-10.0% 10 बजे-19% 11 बजे-29.00% 12 बजे-33.00% 1 बजे-40.00% 2 बजे-45.00% 3 बजे-51.00% फाइनल-53.06%झलकि यां मतदाताओं में दिखा जोशमहेंदिया बूथ नं 147 एवं 148 पर मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी जोश देखा गया. इन बूथों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. महिलाएं शांतिपूर्ण मतदान के लिए लाइन में लगी रहीं. चाक -चौबंद दिखे पुलिसकर्मीकमता बूथ नं 106, 107 मसदपुर बूथ नं 155 एवं 156 पर सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखे पुलिसकर्मी. भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों को लगाया गया था. इवीएम हुई खराब अरवल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नं 92,93,99 समेत 10 बूथों पर इवीएम मशीन खराब होने के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ. प्रशासन द्वारा इवीएम बदलकर मतदान चालू कराया गया. जज्बा-उम्र 101 साल, वृद्धा वोटर का नाम चंद्रकली देवी, परिजनों ने गोद में उठा कर मतदान कराने लाया था. बीते पचास साल से लगातार वोट करने वाली इस वृद्धा ने सैदपुर युवा के बूथ नं0 41 वोट डाला. वृद्धा ने कहा कि पहले के मुकाबले व्यवस्था संतोषजकन रही. विकास के नाम पर मतदान कर उसने सूबे को तरक्की की अपेक्षा रखी. जुनून-उम्र 18 साल युवा वोटर का नाम धीरज कुमार. पहली बार मतदान करने की खुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी. गांधी पुस्तकालय के बूथ सं0 36 पर वोट देने के बाद बाहर आए इस नौजवान ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने और विकास के मसले पर प्रत्याशी का चयन किया. एंकर- मां की ममता पर मतदान भारी बैदराबाद मिडिल स्कूल बूथ संख्या 14गोद में नौनिहाल मां-बेटे दोनों पसीने से लथपथ. मासूम की किलकारियों से माहौल में खुशहाली का आलम था. सुबह 11 बजे जीए हाइ स्कूल बूथ नंबर 18 पर अपनी गोद में मासूम को पुचकारती महिलाएं वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती हुईं. लोकतंत्र के त्योहार में शरीक होने के लिए तत्पर थीं. बच्चे को घर पर अन्य परिजनों के हवाले देखभाल को छोड़ने के सवाल पर कहा कि मतदान भी जरूरी है. सो, बच्चे को साथ लेकर ही वोट देने आ गयीं. रुनझुन, रंजु, ममता देवी, रुणा देवी, रूबी कुमारी आदि महिलाओं ने कहा कि वोटिंग के लिए उन्होंने सारे काम ताक पर रख दिये. बतौर मां अपनी भूमिका निभाने के बारे में कहा कि वोट कराना आज के समय की नजाकत है. लिहाजा बच्चे को साथ लेकर ही इस महती अभियान में शामिल होने निकल पड़ी. इधर, बूथ संख्या 41, सैदपुर ढ़ावा में भी वोट की बारी के इंतजार में कतार में खड़ी हुई कई महिलाएं गोद में बच्चा लेकर मतदान को आईं थी. महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र के आगे तमाम जिम्मेवारियां छोटी हैं. वोट देकर बड़ी सुकून मिला.
BREAKING NEWS
अरवल विधानसभा क्षेत्र
अरवल विधानसभा क्षेत्र अरवल. वोटिंग प्रतिशत 2015 विस 2014 लोकसभा 2010 विस 53.06% 53% 47.11%इंट्रो- अरवल विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. यहां 53.06 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. क्षेत्र के सभी 228 बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बीच सुरक्षित माहौल में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement