जहानाबाद(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के मौर्य नगर मोहल्ला स्थित रणजीत कुमार के मकान में किरायेदार के रूप में रहनेवाली नागवंती कुमारी के घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया. नागवंती अपनी बहन के घर किंजर जन्मदिन की पार्टी में गयीं थी.
चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़ कर आठ हजार रुपये, तीन सोने का लॉकेट, एक सिलेंडर, दो जोड़ा पायल, लैपटॉप व कीमती साड़ियां चुरा ली. नागवंती के पति सुपौल स्थित नवोदय विद्यालय में शिक्षक हैं.
इस संबंध में नागवंती द्वारा नगर थाने में लिखित शिकायत की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नागवंती अपने बच्चे के साथ मौर्य नगर में किराये के मकान में अकेली रहती है.
रविवार को वह जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने अपनी बहन के घर किंजर गयी थी. सुबह जब वह वापस लौटी, तो अपने फ्लैट के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया. जब वह घर के अंदर गयी, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. सामान की जांच करने के बाद करीब 70 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में पीड़िता ने नगर थाने में शिकायत की है.