Advertisement
ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत
जहानाबाद (नगर) : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप डीएम आवास के पास बने रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कट कर एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक कल्पा ओपी क्षेत्र के सलारपुर निवासी सोना साह का पुत्र रोहित कुमार है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त छात्र डीएम […]
जहानाबाद (नगर) : पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप डीएम आवास के पास बने रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कट कर एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक कल्पा ओपी क्षेत्र के सलारपुर निवासी सोना साह का पुत्र रोहित कुमार है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त छात्र डीएम आवास के समीप संचालित विद्या कोचिंग सेंटर में पढ़ने आया करता था. वह इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दिया था तथा इंटरमीडिएट की तैयारी कर रहा था. छात्र अपने दो-तीन दोस्तों के साथ कोचिंग जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, इसी दौरान गया से पटना की ओर जानेवाली 63248 डाउन सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त छात्र के साथ रहे दोस्त ट्रेन को आता देख दौड़ कर क्रॉसिंग पार कर गये.
उक्त छात्र भी दोस्तों की देखा-देखी में दौड़ कर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर ट्रैक में फंस गया तथा ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. इधर, जीआरपी ने बताया कि मृतक ट्रेन पर सवार होकर जहानाबाद से परसा कोचिंग करने जा रहा था.
ट्रेन में भीड़-भाड़ के कारण वह ट्रेन से गिर पड़ा तथा ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. इस मामले में जीआरपी थाने में यूडी केस दर्ज कराया गया है. घटना के उपरांत छात्र की पहचान उसके पास बिखरे उसके पुस्तकों एवं कॉपियों से हुई. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement