मखदुमपुर (जहानाबाद): बराबर स्वयं विद्या विकास स्वावलंबी सहकारी समिति, मखदुमपुर के सौजन्य से महिला बैंकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वयंसेवी सहकारी बैंक का उद्घाटन कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी लक्ष्मी स्थान, मखदुमपुर बाजार में किया. जबकि मुख्य समारोह प्रखंड परिसर में आयोजित किया गया.
समारोह में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ होती है. महिलाएं स्वावलंबी होगी, तो परिवार स्वावलंबी होगा. फिर समाज और देश स्वावलंबी होगा. उन्होंने कहा कि विकास के तमाम प्रयासोंके बाद भी हमारे समाज में महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं.
धर्म में तो उसे देवी के रूप में उच्च स्थान प्राप्त है पर समाज और घर में उपेक्षित हैं. महिलाएं जब आर्थिक रूप से संपन्न होंगी, तभी सही मायने में नारी सशक्तीकरण की कल्पना साकार होगी.
समारोह में समिति की अध्यक्ष इंदू देवी ने इस बैंक की विशेषता के बारे में बताया. इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं को बैंक की पासबुक दी गयी. इसके लिए कोई तय राशि नहीं रखी गयी है. समारोह की अध्यक्षता इंदू देवी ने की. जबकि संचालन अनिल कुमार ने किया.
समारोह को जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, डीडीसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, रामाश्रय राम, समिति के राज्य अध्यक्ष संजय पासवान, अंचल अधिकारी संजय कुमार अंबष्ट, प्रोग्राम पदाधिकारी संतोष भारद्वाज ने किया. इस अवसर पर मनीष कुमार, पम्पी शर्मा व प्रमुख बुंदी ठाकुर भी उपस्थित थे.