अपमान का बदला लें जनता : जीतन

मखदुमपुर : पटना में 20 अप्रैल को आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली में हजारों की संख्या में पहुंच कर उसे ऐतिहासिक बनाएं. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मखदुमपुर बाजार में स्थित कोल्ड स्टोरेज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहीं. उन्होंने गया से पटना जाने के दौरान रुक कर रैली की तैयारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:53 AM
मखदुमपुर : पटना में 20 अप्रैल को आयोजित गरीब स्वाभिमान रैली में हजारों की संख्या में पहुंच कर उसे ऐतिहासिक बनाएं. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मखदुमपुर बाजार में स्थित कोल्ड स्टोरेज में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहीं. उन्होंने गया से पटना जाने के दौरान रुक कर रैली की तैयारी की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए कार्य किया तथा आगे भी विकास तेज कराने की तैयारी कर रहे हैं. मुङो नीतीश कुमार ने अपमानित कर पद से हटा दिया. उन्होंने कहा कि रैली में मखदुमपुर क्षेत्र से हजारों की संख्या में पहुंच कर अपमान का बदला लेने का काम करें. बैठक में पंपी शर्मा, मनीष कुमार, चुनू शर्मा, दीपक कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.