10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर में चेचक से दर्जनों लोग आक्रांत

मनेर : प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा पंचायत स्थित ताजपुर मुसहरी गांव के दर्जनों लोग पिछले कई दिनों से चेचक से आक्रांत हैं. इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं, स्थानीय अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी तरह की व्यवस्था अब तक नहीं करायी गयी है. जानकारी के […]

मनेर : प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा पंचायत स्थित ताजपुर मुसहरी गांव के दर्जनों लोग पिछले कई दिनों से चेचक से आक्रांत हैं. इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं, स्थानीय अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी तरह की व्यवस्था अब तक नहीं करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार ताजपुर मुसहरी गांव में कई दिनों से लगातार चेचक के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इनमें ज्यादातर युवा, महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. चेचक से संजय मांझी (30), शिवा कुमार (4), देव बिहारी मांझी (26), गोलू कुमार (7), पवन कुमार (5), गनौर मांझी (35), सुखारी मांझी (9), करण कुमार (4), सुषमा देवी (25), रविकिशन मांझी (35), शिवानी कुमारी (5), शिवा कुमार (5), सीमा कुमारी (3), धीरज मांझी (2), गौरव कुमार (4), अंशु कुमार (3), गौतम (5) , कल्लू (9) आदि आक्रांत हैं. लोगों ने सूचना मनेर अस्पताल के डॉक्टरों को दी है, लेकिन डॉक्टरों के नहीं आने के कारण पीड़ित लोग निजी क्लिनिक में इलाज कराने को विवश हैं.

मनेर पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ रणजीत जमेयार ने बताया कि इस तरह की सूचना उन्हें नहीं मिली है. फिर भी मंगलवार को डॉक्टरों की टीम पीड़ित इलाके में भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें