10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना नवीकरण के शस्त्र रखना गैरकानूनी

सूचना प्रपत्र भरने के लिए एक सप्ताह का समय. जहानाबाद (नगर) : जिले में 544 ऐसे शस्त्रधारी हैं, जिन्होंने वर्षो से अपना लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराया है. उनका जीवित, मृत अथवा प्रवासी होने की कोई सूचना नहीं है. ऐसे लोगों से एक सप्ताह के अंदर सभी सूचनाएं नेशनल आर्म्स डाटा बेस के तहत विहित […]

सूचना प्रपत्र भरने के लिए एक सप्ताह का समय.
जहानाबाद (नगर) : जिले में 544 ऐसे शस्त्रधारी हैं, जिन्होंने वर्षो से अपना लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराया है. उनका जीवित, मृत अथवा प्रवासी होने की कोई सूचना नहीं है. ऐसे लोगों से एक सप्ताह के अंदर सभी सूचनाएं नेशनल आर्म्स डाटा बेस के तहत विहित प्रपत्र में प्राप्त करने के लिए सभी सीओ व थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा है कि बिना नवीकरण के शस्त्र रखना गैरकानूनी है.
ऐसे लोग अपना शस्त्र संबंधित थाने में जमा करें अथवा जब्त कर ली जायेगी. वहीं, एसपी आदित्य कुमार ने थाना प्रभारियों को बिना नवीकरण वाले 544 लोगों की सूची उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया कि सभी शस्त्रधारियों से विहित प्रपत्र में सूचनाएं भरवा लें. यदि कोई शस्त्रधारी उपलब्ध नहीं है या मृत है, तो उसकी भी सूचना दी जाये, ताकि लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा सके.
बिना नवीकरणवाले शस्त्रधारियों की संख्या : जहानाबाद में 187, घोसी में 88, परसबिगहा में 23, कल्पा में 09, टेहटा में 15, ओकरी में 33, भेलावर में 10, मखदुमपुर में 95, काको में 21, हुलासगंज में 11, शकुराबाद में 26, कड़ौना में 18 व पाली में 08 हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें