20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत

घोसी (जहानाबाद) : जहानाबाद-हुलासगंज पथ पर गुरुवार को यात्री वाहन की ठोकर से 60 वर्षीया महिला घायल हो गयी. घायल महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतका गराई बिगहा निवासी लालमुन्नी देवी है. उक्त महिला रोड पार करने के क्रम में जहानाबाद की ओर से आ रहे यात्री वाहन की चपेट में आ […]

घोसी (जहानाबाद) : जहानाबाद-हुलासगंज पथ पर गुरुवार को यात्री वाहन की ठोकर से 60 वर्षीया महिला घायल हो गयी. घायल महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतका गराई बिगहा निवासी लालमुन्नी देवी है.
उक्त महिला रोड पार करने के क्रम में जहानाबाद की ओर से आ रहे यात्री वाहन की चपेट में आ गयी. घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, घोसी में उपचार कराने के पश्चात पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने कुमार बस को पकड़ लिया.
घटना की जानकारी पाते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर कुमार बस को थाने ले आया.
बस की ठोकर से वृद्धा घायल : जहानाबाद(सदर). घोसी-इस्लामपुर मुख्य पथ पर घोसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के समीप इस्लामपुर से जहानाबाद की ओर आ रही सीडी राइड बस ने एक महिला को धक्का मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाद में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि घोसी थाना क्षेत्र के गराई विगहा निवासी लाला यादव की 60 वर्षीया पत्नी तेजपुर से दवा लाने जा रही थी कि रास्ते में सीडी राइड बस ने धक्का मार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें