जहानाबाद. अपराधियों पर पैनी नजर रखें तथा अपराध करने से पूर्व ही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाएं. उक्त निर्देश पटना प्रक्षेत्र के आइजी कुंदन कृष्णन ने दिया. स्थानीय एसपी कार्यालय में जहानाबाद एवं अरवल एसपी के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में आइजी ने कहा कि मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं तथा अपराधियों को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजे. कांडों के निष्पादन में किसी भी स्तर से लापरवाही न बरती जाय.
आइजी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था को बनाये रखने तथा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए विशेष कदम उठाने को कहा. पूजा के अवसर पर सभी थाना क्षेत्रों में विशेष गश्ती चलाने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा. इससे पूर्व आइजी के आरक्षी अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आइजी ने डीएम से भी मुलाकात की.