जहानाबाद (नगर): सैन्य भरती बोर्ड गया द्वारा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित सेना बहाली के दूसरे दिन शेखपुरा व जमुई जिले के अभ्यर्थी बहाली में शामिल हुए. सेना बहाली में इन जिलों के 4810 युवा शामिल हुए, लेकिन युवाओं की लंबाई तथा कागजात की जांच के उपरांत 1356 युवा बहाली से अयोग्य घोषित कर दिये गये. सेना बहाली के लिए आयोजित दौड़ में 3454 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें 306 युवकों का चयन किया गया.
सेना बहाली के दूसरे दिन भी बहाली की शुरुआत अहले सुबह 3 बजे ही हो गयी. बहाली में शामिल होने आये युवाओं को कतारबद्ध कराया गया. कतार में 4810 युवा शामिल हुए इसके बाद बहाली में शामिल होनेवाले युवाओं की लंबाई जांच की गयी तथा उन्हें बहाली के लिए आवश्यक कागजात की जानकारी के साथ ही हाथ पर गोदना व टैटू लगानेवाले युवकों को बहाली से बाहर हो जाने की जानकारी दी गयी. इसके बाद दौड़ के लिए 3454 अभ्यर्थी शेष बचे.
इन युवाओं को निर्धारित स्थल पर बैठाया गया तथा उनको नंबर दिया गया. नंबर के उपरांत दौड़ शुरू हुआ, जिसमें 200 युवाओं का ग्रुप बना कर उन्हें दौड़ाया गया. दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर की दूरी पूरी करनी थी. अधिकारी द्वारा सिटी बजाते ही दौड़ शुरू हो गया. दौड़ के उपरांत 306 युवाओं का चयन लंबी कूद एवं बीम आदि के लिए किया गया. बहाली के संबंध में सैन्य भरती बोर्ड गया के निदेशक कर्नल राजेश यादव ने बताया कि बहाली के दूसरे दिन 306 युवाओं का चयन दौड़ के उपरांत किया गया है. इन युवाओं का सभी रिकार्ड कंप्यूटर में रिकॉर्ड किया जा रहा है तथा उनके अंगुलियों का निशान लिया जा रहा है.
मेडिकल परीक्षा से पूर्व अंगुलियों के निशान को मिलान कराने के बाद ही उन्हें मेडिकल में शामिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बहाली के तीसरे दिन 05 सितंबर को नालंदा जिले के अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगे. बहाली की प्रक्रिया 13 सितंबर तक चलेगी.