10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन कैमरे से होगी दशहरे की निगहबानी

जहानाबाद नगर : मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने बुधवार को जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा […]

जहानाबाद नगर : मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने बुधवार को जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

पर्व त्योहार पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जाती है. संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाती है. दशहरा पर्व के मौके पर जिले के संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है. पिछले वर्ष दशहरा पर्व के लिए 144 पूजा-पंडाल को अनुज्ञप्ति दी गयी थी.
साथ ही जुलूस के लिए 142 को अनुज्ञप्ति दिया गया था. इस वर्ष भी अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. पूजा पंडाल, जुलूस अनुज्ञप्ति और बॉंड डाउन के लिए एसडीओ को निर्देश दिया गया है. जिले में सदर प्रखंड में 19, मखदुमपुर में चार, रतनी में सात, काको में छह, मोदनगंज में तीन स्थानों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 28 सितंबर को शांति समिति की बैठक की जायेगी.
वहीं एसपी मनीष ने बताया कि नगर पर्षद क्षेत्र में एक स्थान पर बड़ा मेला आयोजित किया जाता है जहां कम जगह रहने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ में लोगों पर ब्लेड से वार किया जाता है. पिछले वर्ष की घटना को देखते हुए इस बार जगह-जगह सादी वर्दी में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी फोटोग्राफी करायी जायेगी. सुखाड़ की समीक्षा के क्रम में डीएम द्वारा बताया गया कि जिले में वर्षापात की कमी के कारण छह प्रखंड सूखाग्रस्त हैं. यहां की नदियां हजारीबाग, चतरा, झारखंड में होने वाली वर्षा पर आश्रित हैं. मंडई बियर के निर्माण के बाद ही मोदनगंज प्रखंड में पानी की समस्या का समापन होगा. जिले में औसत भू-जलस्तर 40 प्रतिशत है. क्रिटिकल भू-भाग का जलस्तर 51 प्रतिशत है.
वर्षापात की कमी के कारण जिले के लोगों को आकस्मिक फसल के लिए जागरूक किया जा रहा है. दलहन फसल के लिए भी उन्हें प्रेरित किया जा रहा है. किसान सलाहकार के माध्यम से सब्जी की खेती के लिए किसानों को आवश्यक जानकारी दी जा रही है. पीएचइडी को निर्देश दिया कि पाइप की गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाये.
गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. राजस्व की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अभियान बसेरा के तहत जिले में गैरमजरूआ मालिक, आम गैरमजरूआ तथा बीपीएचटी की समीक्षा की गयी. दो अक्तूबर से शुरू होने वाले लघु जल संसाधन विभाग की आहर-पइन की योजनाओं की भी समीक्षा की गयी.
निर्वाचन की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में तीन विधानसभा है. इवीपी से सनफल क्रियान्वयन के लिए स्वीप प्लान की कार्ययोजना के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है. आयुक्त ने बीएलओ को प्रारूप सात पर विशेष ध्यान देने की बात कही. बैठक में डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीओ के अलावे सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें